मऊरानीपुर(झांसी) नगर के मुहल्ला अल्याई में गुफा वाले हनुमान जी मंदिर की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई जिसमें महिलाएं सिर पर मंगल कलश व पुरुष जय श्री राम के जयकारों के साथ दिखे यात्रा में डी जे रमतूलआ,घोड़े,और बग्गी में श्रीं सीताराम श्री लक्ष्मण जी विराजमान रहे।मालूम हो कि
गुफा वाले हनुमान मंदिर में श्री सीताराम व श्री लक्ष्मण जी की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। शोभायात्रा का सर्राफा बाजार में मेवा वाला गर्म दूध और पानी की बोतल सहित पुष्पों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया जिसमें अनिल सोनी (अध्यक्ष सर्राफा वेलफेयर एसोसिएशन) नीलेश अग्रवाल, संतोष सर्राफ,सोनू सर्राफ,राजेश सोनी,जगदीश अग्रवाल,मिलन अग्रवाल रठा,टिंकल सोनी,मुकेश अग्रवाल, गिर्राज सोनी,संजू परिहार,सुरेन्द्र सोनी,मुकेश सोनी, अर्पित अग्रवाल,अंश अग्रवाल, तन्मय सोनी, विपिन सोनी,अतुल सोनी, छक्की सोनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।