header

किसानों की समस्या को लेकर गरजे कोंग्रेस किसान नेता*

मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में ग्राम सिजारी बुजुर्ग में किसानों की ज्वलन्त समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई पंचायत में किसानों ने समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी । पंचायत में प्रमुख रूप से गांव में गौशाला निर्माण कराए जाने पात्र किसानों को सम्मान निधि दिलाए जाने वृद्धा पेंशन दिलाए जाने को लेकर किसानों ने पंचायत में जमकर नारेबाजी की।किसानों ने बताया साहब हमारे गांव में कई सैकड़ा अन्ना जानवर एवं नीलगाय खेतों में घुसकर फसलों को नष्ट कर रहे हैं हमारी हाड़ तोड़ मेहनत महंगी लागत सब बर्बाद हो रही है इस कड़कड़ाती ठंड में हम लोग रात दिन खेतों में झोपड़ी बनाकर फसलों की रखवाली करते हैं लेकिन एक चूक हो जाने पर फसलों को  अन्ना जानवर और नील गाय नष्ट कर देते हैं और हमारी पूरी लागत और मेहनत बर्बाद हो जाती है हमने कई बार शासन प्रशासन से मांग की लेकिन कोई सुनाई नही हुई हमारे गांव में अविलंब गौशाला का निर्माण कराया जाए। किसानों ने कहा हमारी पीड़ा को हमारी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है इस सरकार में। पंचायत की अध्यक्षता करते हुए हरिशचंद्र मिश्रा ने बताया हमारे गांव में अन्ना जानवर बड़ी मुसीबत बने हुए हैं सिंचाई के साधन न होने से किसान घाटे में जा रहे हैं हमारे गांव में गौशाला बनवाई जाए। किसान श्रीपत यादव ने कहा अगर गांव में गौशाला नहीं बनाई जाती तो विकासखंड मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा। किसान कुरे अहिरवार ने बताया कि हमारी सम्मान निधि नहीं आ रही है। कई किसानों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है जिम्मेदार अधिकारियों के उदासीन होने के कारण। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए कहां है मुख्यमंत्री जी से लेकर जिला प्रशासन अन्ना जानवरों को रोकने के बड़े-बड़े दावे करते हैं जो की धरातल पर हवा हवाई साबित हो रहा है। किसानों की लागत मेहनत अन्ना जानवर बर्बाद कर रहे हैं, जिम्मेदार मौन है । किसानों की समस्याओं का निराकरण न होने पर विकासखंड मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा। पंचायत में प्रमुख रूप से प्यारेलाल बेधड़क हरिशचंद्र मिश्रा श्रीपत यादव बृजलाल अहिरवार रघुवीर सहाय पाठक मानसिंह पाल नंदकिशोर पाल परीक्षित आर्य कुरे अहिरवार रामदीन काशीराम मातादीन पाल सुंदर खंगार कल्लू पाल राम दीन मूलचंद्र जागेश्वर पाल अमरपाल राजपूत चंद्रभान यादव रामभरोंसे यादव काशीराम यादव किशोरी लाल यादव कृपाल यादव सज्जन यादव बाबूलाल आर्य कमलापति पाल कल्लू अहिरवार श्री पत बद्री आर्य रामेश्वर पाल नोरे अहिरवार सोनी अहिरवार महेंद्र सिंह ज्ञान सिंह कृपाल सिंह जुत्ते लाल बरार चोखे लाल बहादुर सिंह खंगार साहब यादव राहुल दुबे मनोज पाठक रामचरण खंगार शीलेन्द्र सिंह राजावत शेखर राज बडोनिया बिहारी सिंह तोमर सहित सैकड़ो किसान पंचायत में उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.