header

किसानों के लिए अन्ना जानवर बने मुसीबत*

 मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ग्राम कंजा चीतावत में आज किसानो की ज्वलन्त समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिम्मेदार विभागों के  घेराव की घोषणा की। पंचायत में प्रमुख रूप से अन्ना जानवरों की समस्या विद्युत विभाग द्वारा आघोषित कटौती को लेकर आज पंचायत में चिंतन मंथन हुआ जिस पर किसानों ने अपनी अपनी बात रखी किसानों ने बताया साहब इस कमर तोड़ महंगाई में हाड़तोड़ मेहनत करके खेतों में रबी की फसल बोई है जिसमें चना मटर राई गेहूं की फसले बोई है फसले खेतों में उग आयी है अब अन्ना जानवरों का आतंक शुरू हो गया है किसानों ने बताया साहब इस भीषण कड़कड़ाती ठंड में हम लोग रात दिन खेतों की रखवाली करते हैं फिर भी फसलों को नहीं बचा पा रहे हैं हमारे बगल में रोनी गांव है जहां पर सैकड़ो की संख्या में अन्ना जानवर हमारे गांव में आते हैं हमारे खेतों में घुस जाते हैं और हमारी फसलों को बर्बाद कर देते हैं पंचायत में किसानों ने बताया रोनी गांव में गौशाला बनी हुई है फिर भी गौशाला में जानवर नहीं रखे जाते अन्ना जानवर आवारा घूम रहे हैं फसलों को बर्बाद कर रहे हैं रोनी में बनी गौशाला में जानवरों को रखा जाए। दूसरी हमारी सबसे बड़ी समस्या है इस समय खेतों की सिंचाई हो रही है और बिजली गायब है बिजली दिन में दो-तीन घंटे मिलती है खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है खेती चौपट हो जाएगी कोई हमारी समस्याओं का निराकरण करने वाला नहीं मिल रहा । पूर्व प्रधान करण सिंह ने बताया अन्ना जानवरों से फसलों को बचाना मुश्किल ही नामुमकिन हो गया है ।बिजली कब आएगी कब जाएगी भगवान मालिक खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं होगा तो विकासखंड का घेराव किया जाएगा। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए कहा अन्ना जानवर किसानों के लिए मुसीबत बने हुए हैं जिला प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन अन्ना जानवरों को रोकने में पूरी तरह नाकाम हो गया है जहां पर गौशालाएं बनी है वहां पर खानपान की व्यवस्था नहीं है अन्ना जानवर को गौशाला में नहीं रखा जा रहा है अन्ना जानवर या तो किसानों के खेतों में फसलों को बर्बाद कर रहे हैं या रोड पर विचरण कर रहे हैं परिहार ने कहा अन्ना जानवरों की अगर अविलंब रोक थाम नहीं की गई तो विकासखंड मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा। परिहार ने कहा विद्युत विभाग की तानाशाही गुण्डई चरम पर है किसानों को बिजली की जरूरत है फसलों की सिंचाई करना है समय निकाला जा रहा है विद्युत विभाग कुम्भकरणी नींद में विद्युत विभाग की अघोषित कटौती बंद नहीं की जाती तो विद्युत विभाग का घेराव किया जाएगा जरूरत पड़ी तो चक्का जाम भी किया जाएगा। पंचायत में प्रमुख रूप से करण सिंह महेश चंद्र अमर सिंह धीरज सिंह हेमंत सिंह बृजलाल पाल रामनारायण सिंह छोटेलाल पाल परशुराम पाल इंद्रपाल बृजनंदन देवेंद्र अजीत मानवेंद्र रोहित सिंह मूलचंद दिनेश कप्तान सिंह शिशुपाल पहलवान नेपाल सिंह नंदकिशोर अरविंद राम रतन गजेंद्र सिंह यादव हीरालाल पाल कल्लू बाई मुन्नी बाई राहुल पाल शेखर राज बडोनिया सहित सेकड़ो किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.