header

*जुआ में पति ने पत्नी के जिस्म को लगाया दांव पर*

मऊरानीपुर(झांसी)शराब जुआ के उधार रुपयों के बदले पति के कहने पर जिस्म दांव पर लगता देख महिला कोतवाली पहुंची जहां दिए प्रार्थना पत्र में पति व सूदखोर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।ग्राम कुआं गांव स्यावनी निवासी महिला ने बताया कि गांव के दो दबंग किस्म के लोग रोज बड़े पैमाने पर जुआ खिलवा रहे है साथ ही किराने की दुकांन की आड़ में अवैध रूप से मांस मदिरा का सेवन कराते है। जब नशा हो जाता है तो एक हजार पर पचास रुपया रोज का ब्याज  वसूलते है जिससे दर्जनों परिवार तबाही की कगार पर आ गए है।आरोप लगाया कि उसके पति को भी दोनों ने जुआ शराब की लत लगा दी। व तीन हजार रुपया देकर जुआ खिलवाया जब हार गया व तय समय पर न दे पाने के चलते दोनों ने उसके पति से कहा अपनी पत्नी एक रात भर को दे दो सारे कर्ज माफ कर दूंगा।इस बात पर पति ने रजा मंदी कर दी और रात को घर नशे में आकर पति ने रात भर के लिए साथ चलने को कहा।यह सुनकर सन्नाटे में आई महिला ने पति को लानत भेजते हुए पुलिस को सूचित किया। महिला ने प्रार्थना पत्र के अलावा आरोप लगाया कि यदि सही जांच हो जाए तो उक्त दोनों दबंग जुआ शराब सूदखोर के गांव में दर्जनों परिवार मिल जायेंगे जिनका पूरा परिवार उक्त दोनों ने बर्बाद कर दिया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.