मऊरानीपुर(झांसी) हाइवे पर बाइक सवार नकाबपोश द्वारा हुई लूट की घटनाओं पर पुलिस का रुख गंभीर न होने के चलते बाइक सवार नकाबोश बदमाशो ने अब बेखोफी के साथ नगर में दिन दहाड़े दुस्साहस के साथ अति व्यस्त सड़क पर सात लाख से ज्यादा लूट की वारदात को अंजाम देते हुए फरार हो गए।यह वारदात एस ओ जी में रहे कोतवाल जे पी पाल के लिए चुनौती बन गया हैं। इस मामले में ऋषभ पुत्र दिनेश राजपूत नगर अध्यक्ष भाजपा निवासी मुहल्ला परवारीपुरा ने बताया कि आज सुबह वह सात लाख बीस हजार रुपए अपनी स्विफ्ट कार में डाल स्टेशन रोड स्थित एक्सिस बैंक में जमा करने आया था जैसे ही कार साइड से लगाकर रुपए वाला बैग लेकर बैंक की ओर मुड़ा तभी अज्ञात बाइक सवार युवक उसका बैग छीन कर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सी सी टी वी कैमरे खंगालने में जुटी रही जिसमें दो युवक लूट को अंजाम देते दिखाई दे रहे है। दबंग बदमाशो ने अब नगर में लूट की वारदात को अंजाम देकर कोतवाल को चुनौती दी है।
दिन दहाड़े लूट बनी कोतवाल को चुनौती*
0
नवंबर 02, 2023
Tags