मऊरानीपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर आज मऊरानीपुर के दुबे चौक स्थित विष्णु धाम मंदिर पर मधुपुरी साहित्यिक एवं सामाजिक परिषद द्वारा कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कवियों ने इन महान विभूतियों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । गोष्ठी की अध्यक्षता डॉक्टर एम एम शर्मा विशिष्ट अतिथ शिवनारायण सिंह परिहार एवं मुख्य अतिथि श्री रमाशंकर जी चतुर्वेदी रहे। संचालन वृंदावन लाल वर्मा शिक्षक ने किया ।वृंदाबन लाल वर्मा ने अपनी कविता में कहा जीते जियत हार न मानी जा गांधी की सानी गोरन को मौव कारो कीनो बचाओ लाज पानी। डॉ डी आर वर्मा बेचैन ने कहा गांधी अगर आज तुम होते इन नेतन के कोते सत्य अहिंसा मर नहीं पाती ऐसे गुरिया पोते, प्यारेलाल बेधड़क ने कहा जीवन देश हित में गारो लाखों समय को पारो जय जवान जय किसान को सदा लगाओ नारो आजादी के आंदोलन में कूदे छोड़ो सब कुछ तारो। मौके पर डॉक्टर डी आर वर्मा बेचन सुरेश चौधरी वृंदावन लाल वर्मा श्री प्यारेलाल बेधड़क सुल्तान खान जर्रा डॉक्टर एम एम शर्मा श्री रमाशंकर चतुर्वेदी रेवा शंकर पाठक रामकुमार चौबे राजेश कुमार ताम्रकार ने अपनी रचनाओ से माहौल को गर्म कर दिया।
*गांधी, शास्त्री जयंती पर हुई कवि गोष्ठी*
0
अक्टूबर 02, 2023
Tags