मऊरानीपुर(झांसी)ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्रोग्राम ग्राम पंचायत घाट कोटरा में आयोजित किया गया जिसमें पूरे साल की विकास योजना से संबंधित कार्य योजना,2024,2025 के लिए विकास योजना से संबंधित नाली निर्माण सीसी निर्माण पेयजल व्यवस्था,साफ सफाई व्यवस्था वह अन्य विकास योजनाओं पर चर्चा कर कार्ययोजना में सम्मिलित किया गया तैयार की गई जिसमें ग्राम प्रधान श्रीमती गुड़िया ग्राम विकास अधिकारी प्रेमसागर कनौजिया, प्रधान प्रतिनिधि हरमुख सिंह,
घाटकोटरा में खींचा गया विकास का खाका*
0
अक्टूबर 09, 2023
Tags