पत्रकारों ने दी अनशन की चेतावनी
गरौठा झाँसी।
पत्रकार पर गुरसराय थानाध्यक्ष द्वारा रंजिशन फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने के संबंध में कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों ने तहसील समाधान दिवस में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी को प्रार्थना पत्र देते हुए मामले की निष्पक्ष जाँच करवाए जाने एवं मुकदमे में फर्जी तरीके से दर्ज किए गए नाम को हटवाए जाने की मांग की है। पीड़ित पत्रकार कमलाकांत शर्मा निवासी ग्राम लखावती ने बताया की गुरसराय थाने में उपनिरीक्षक द्वारा रंजिशन मेरे ऊपर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है जबकि मेरा उपरोक्त मामले में कोई लेना देना नहीं है। वही इस सम्बन्ध में शिकायत कर्ता ने भी मीडिया को बताया की उसके द्वारा दिए गये प्रार्थना पत्र में पत्रकार कमलाकांत का नाम दर्ज नही करवाया गया था।
वही पीड़ित पत्रकार सहित ग्रामीण पत्रकार संघ के सभी पत्रकारों ने उक्त मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराकर निर्दोष पत्रकार का नाम हटवाये जाने
एवं संबंधित एसओ के खिलाफ उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ग्रामीण ने तत्काल पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा को निष्पक्ष जाँच करवाते हुए उचित कार्यवाही के निर्देश दिये।वही पत्रकारों ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि पीड़ित पत्रकार को न्याय नही मिलता है तो ग्रामीण पत्रकार संघ अनशन करने के लिए के बाघ्य होगा। इस मौके पर कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार मौजूद रहे।