मऊरानीपुर(झांसी) विकास खंड मऊरानीपुर में खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया।इस दौरान खंड विकास की सभी 66 ग्राम पंचायतों से प्रधानों ने ग्रामीणों के साथ सहभागिता की उत्साह उमंग के बीच हुए कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डा रश्मि आर्य ने ब्लॉक प्रमुख आनंद सिंह, महेंद्र पाठक, प्रागीलाल अहिरवार,रोहित पटेल,सुनील सिंह के साथ दीप प्रज्वलन करके की।इसके बाद उमादेवी व प्रवेश कुमारी शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।इस मौके पर डा रश्मि आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधान मंत्री की मंशा के अनुसार मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियो व वीरों का सम्मान करना है जिन्होंने देश की रछा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इसीलिए हर गांव से कलश में माटी चावल एकत्रित करते हुए विकास खंड से झांसी होते हुए प्रदेश से दिल्ली तक कलश की माटी को पहुंचाया जाएगा,इसके अलावा उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण जन के हितों में चलाई जा रही योजनाओं का महिमा मंडन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सबसे अधिक सशक्ति करण महिलाओं यानी आधी आबादी का हुआ।खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह ने कहा कि एकत्रित माटी से कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनाई जाएगी। इनके अलावा प्रधान गुड्डू मिस्त्री,पूर्व विधायक प्रागी लाल अहिरवार ने संबोधन किया इसके बाद कलश यात्रा अंबेडकर तिराहे से धूमधाम के साथ खंड विकास परिसर लाई गई।इस मौके पर मनोज पटेल,राजू पायक,अनिल पटेल,रोहित पटेल,सुधीर सिंह स्यावनि,मनोज अहिरवार,सुमित्रा यादव बी एल एम, हरमुख सिंह,जितेंद्र कोटरा,राहुल दांगी,अखिलेश राय, छिंगा प्रधान,ठाकुर दास,सेवा राम,दीपक मिश्रा,अशोक शर्मा, शकुंतला नायक बम्होरी, अशोक कुशवाहा सहित भारी संख्या में उमड़े हुजूम की व्यवस्था ए डी ओ पंचायत व सचिव महेंद्र पटेल,रमेश कुशवाहा, जाफर खान, दिलीप वर्मा,धर्मेंद्र कुमार, हरिश्चंद्र पटेल,रवि शंकर राजपूत,प्रेम सागर कनोजिया,अनिल अहिरवार, कोशल सिंह, नरेंद्र चौरसिया आदि ने की।
वीडियो सुनील सिंह के नेतृत्व में हुआ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम*
0
अक्टूबर 12, 2023
Tags