मऊरानीपुर(झांसी)बुंदेलखंड में किसानों की अकाल मौतों सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है । इसी कड़ी में आज बगरौनी रतौसा की महिला कृषक जशोदा अहिरवार पत्नी रामशरण उम्र 52 साल प्रतिदिन अपने खेत की रखवाली करने खेत पर जाती थी और आज सुबह लगभग पांच बजे जब खेत पर पहुंची तो उसे क्या पता था कि वह घर पहुंचेगी ? आज वह सुबह अपने खेत पर काम करने गयी थी लेकिन वहां पर किसी जहरीले कीड़े के काटने का शिकार हो गयी है। जब वह घर पर वापस नहीं लौटी तो उनको तलाशते हुए खेत पर पहुंचे जहां पर वह अचेतावस्था में मिली आनन-फानन में उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पर लाया गया जहां पर डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार व किसान सेवक शेखर राज बडौनियां पहुंचे और मृतक परिवार को ढांढस बंधाया और माननीय उत्तर प्रदेश शासन से अनुरोध किया है कि मृतक परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए। मौके पर रामशरण, राजेश कुमार, रामसेवक, कालीचरण, राजेश , महेश, राकेश, बाबूलाल, गोविंद लाल, भरत, रहीश, सोनू, राजकुमार, राहुल, रामसेवक, मुकेश, राकेश, महेन्द्र, अखंड प्रताप, भरत सहित कई किसान उपस्थित रहे।
*खेत में महिला किसान की सर्प दंश से मौत*
0
अक्टूबर 01, 2023
Tags