मऊरानीपुर(झांसी)निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती मऊरानीपुर के ग्राम धवाकर में बैजनाथ पांचाल के आवास पर बड़े धूमधाम से मनाई गई।
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने भगवान विश्वकर्मा जी के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए पूजा अर्चना की साथ में कहा भगवान श्री विश्वकर्मा जी को समर्पित 'विश्वकर्मा पूजा' की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं सृजन के देवता हमारे देश को समृद्धि एवं प्रगति दें, हमारी यही कामना है। इस मौके पर किसान नेता बैजनाथ पांचाल प्यारेलाल बेधड़क धीरज विश्वकर्मा रमेश चंद्र धर्मेंद्र पांचाल जानकी प्रसाद पांचाल अनिल अजीत खान संदीप साहिल कामता प्रसाद बिर्जेस अल्लू मदारी राजू चाचा पियूष नकुल देव जितेंद्र योगेंद्र हरेंद्र सत्येंद्र निलेश धर्मेंद्र पांचाल हरिश्चंद्र हिरदेश कुमार किशोरी लाल यादव हरिश्चंद्र मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित रहे।