मऊरानीपुर(झांसी) पत्रकार संजीव तिवारी के पूज्य पिता श्री रमेश चंद्र तिवारी रिटायर्ड प्राचार्य(90) का आकस्मिक निधन होने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र दमेले की अध्यक्षता में हुई शोक बैठक में सुधीर जैन, लक्ष्मण सिंधी,रवि रठा,नगर अध्यच्छ भगवत नारायण मोर,रामपाल प्रजापति, आशु भारद्वाज,अमित मिश्रा,उमेश कुमार अहिरवार,जगदीश श्रीवास, संजू पाठक, रज्जू साहू, अजय गुप्ता,अफजल मंसूरी आदि ने शोक जताया व दो मिनिट को मोन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की।
निधन पर पत्रकारों ने शोक जताया*
0
सितंबर 09, 2023
Tags