मऊरानीपुर(झांसी) पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का सनसनी खेज मामला सामने आया है।इस मामले में पुत्री की मां ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।इस मामले में अहम बात यह कि पीढ़ित बच्ची खुद पूरी घटना बता रही है।पुलिस मामले को गंभीरता से लेती है या रफा दफा कर देती है यह आगे की बात है।ग्राम स्यावरी निवासी महिला ने बताया कि गत 6 सितम्बर की सुबह उसकी पांच वर्षीय पुत्री घर के बाहर बैठी थी।वह घर के अंदर साफ सफाई कर रही थी।पति, ननद ससुर सो रहे थे। सास गांव में मठा लेने गई थी।तभी एकांत देख गांव निवासी युवक आया व पुत्री को खिलाते हुए घर के बाहरी कमरे में ले गया।वहा उसे निर्वस्त्र कर उसके साथ अश्लील हरकतें कर दुष्कर्म का प्रयास करते हुए गुप्तांग में उंगली डालने लगा।इस पर दर्द के मारे बच्ची चीखने लगी तो युवक यह धमकी देकर भाग गया कि यदि घर में या बाहर किसी को बताया तो चाकू डालकर तेरी हत्या कर देंगे।युवक के भाग जाने के बाद मासूम बच्ची बदहवास हो गई दो दिन तक न तो बोली न कुछ खाया। मां के अनुसार आज जब उसने प्यार से पुत्री से पूंछतांछ की तो उसने पूरी घटना से अवगत कराया। मां के अनुसार उसने उंगली के कारण हुए जख्म पर दवा लगाते हुए घर में पूरी बात बताई।इस पर पूरा परिवार आज कोतवाली आया व दिए प्रार्थना पत्र में आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।
*पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास*
0
सितंबर 08, 2023
Tags