header

*किसानों के दर्द को लेकर भाजपा पर भड़के कांग्रेस किसान नेता*

मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में ग्राम मथुपुरा में विशाल किसान पंचायत हुई पंचायत में प्रमुख रूप से 2023 बर्बाद खरीफ फसल का सर्वे कर मुआवजा बीमा क्लेम दिलाए जाने गांव में गौशाला निर्माण कराये जाने केंद्र व प्रदेश सरकार से केसीसी कर्ज माफ कराए जाने को लेकर किसानों ने पंचायत में प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा को बयां किया किसानों ने बताया सब खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है लगातार कई सालों से खेती किसानी चौपट है फसलों की उपज अच्छी न होने से कर्जा बहुत बढ़ गया है किसानों ने कहा खेती किसानी से हम सभी किसानों का खर्चा पढ़ाई लिखाई दवाई इलाज शादी ब्याह होता है जब हमारी फसले ही नष्ट हो जाती हैं तो जीवन यापन भरण पोषण पर संकट खड़ा हो जाता हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान रुष्ठ हो गए और हमारी हाड़तोड़ मेहनत महंगी लागत सब डूब गई सूखा और अतिवृष्टि ने बर्बाद कर दी इस संकट की घड़ी में हम लोग शासन प्रशासन से योगी जी से मांग करते हैं की हमारी बर्बाद फसलों का प्लांट टू प्लांट सर्वे करा कर हमको राहत दी जाए साथ में फसल बीमा का लाभ दिया जाए। किसानों की सबसे बड़ी पीड़ा यह है कर्ज इतना बढ़ गया है खेती चौपट हो गई है भरण पोषण पर संकट खड़ा हो गया है और इसी समय सरकारी बैंकों द्वारा ऋण वसूली के नोटिस जारी कर दिए गए हैं जिससे हम लोगो को कुछ समझ में नहीं आ रहा है की कर्ज कैसे चुकाए किसान पाती राम ने बताया साहब खेत में तिली बोई थी पानी भर गया फसल नष्ट हो गई किसान नाथू माथे ने बताया साहब इस महंगाई में उर्दू की फसल बोई थी अतिवृष्टि से खेतों में पानी भर गया उर्द की फसल सड़ गई। किसानों ने कहां हमारे गांव में लगभग 200 छुट्टा जानवर है हमारे गांव में गौशाला बनवाई जाए। किसान धर्मपाल सिंह ने बताया साहब फसलें बर्बाद हो गई अभी तक कोई अधिकारी गांव में नहीं आया फसलों का सर्वे करने हमारी मांग है कि पूरे गांव की बर्बाद फसलों का सर्वे किया जाए और हम लोगों को मुआवजा बीमा क्लेम दिया जाए जिससे हम लोग अपने रबी फसल की बुवाई की तैयारी कर सकें। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहा बुंदेलखंड का किसान परेशान है फासले बर्बाद होने से किसानों की माली हालत ठीक नहीं है यहां का किसान भारी कर्ज में दब गया है परिहार ने कहा केंद्र सरकार जब बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर देती है तो देश के अन्नदाताओं का भी केसीसी कर्ज माफ करना चाहिए और सरकारी ऋण वसूली पर अगले 6 महीने तक के लिए रोक लगनी चाहिए। और 2023 बर्बाद खरीफ फसल का प्लांट टू प्लांट सर्वे करा कर किसानों को मुआवजा एवं बीमा क्लेम अविलंब दिलाया जाए अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी पंचायत में प्रमुख रूप से धर्मपाल सिंह भदोरिया बृजेंद्र सिंह परिहार नीटू सिंह तोमर प्यारे लाल बेधड़क पुष्पराज अहिरवार पुष्पेंद्र सिंह परिहार आशीष सिंह सेंगर खरगाई रघु रामू बैजनाथ भगवान दास रामू रामदास बद्री कन्हैया लाल मातादीन रामपाल हरपाल बालकृष्ण पाल हर्पू प्रसाद कालका प्रसाद तिवारी पूर्व प्रधान सुखलाल बालमुकुंद प्रधान वर्तमान मातादीन ढीमर चंद्र प्रकाश पप्पू सुरेंद्र काशीराम बंसीलाल हल्के नंदकिशोर कुशवाहा मुलायम कुशवाहा कृपाराम प्रजापति मुन्नालाल प्रजापति रोहित तोमर आशीष सिंह सेंगर आनंद सिंह भदोरिया दिनेश राजपूत अजय सिंह सुरेंद्र सिंह शिवदयाल बाबा अहिरवार पाती राम अहिरवार नाथू माते रतिराम कुशवाहा किशोरी लाल यादव शेखर राज बडोनिया शिवनारायण सिंह परिहार रामाधार निषाद रामचंद्र बुढ़िया हरिशचंद्र मिश्रा बिहारी सिंह तोमर मुकेश अहिरवार सहित सेकड़ो किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.