मऊरानीपुर।उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में ग्राम खंदरका में किसानों की ज्वलत समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई पंचायत में प्रमुख रूप से 2023 बर्बाद खरीफ फसल का सर्वे कराए जाने गांव में गौशाला बनवा जाने बैंकों द्वारा भेजे जा रहे ऋण वसूली के नोटिस रूकवाये जाने को लेकर किसानों ने पंचायत में चिंतन मंथन किया किसानों ने पंचायत में अपनी अपनी बात रखते हुए बताया साहब लगातार कई वर्षों से रबी की फसल खरीफ की फसल नष्ट हो रही है जिससे हम लोगों की मेहनत लागत डूब रही है वर्षों पहले जो हम लोगों ने बैंकों से केसीसी कर्ज लिया था फसल अच्छी न होने से उपज की अच्छी पैदावार ना होने से कर्ज नहीं भर पाए हैं अब स्थिति यह हो गई है कि घर का खर्च चलाएं दवा इलाज कराए की बच्चों को पढ़ाये दूसरी ओर इसी समय बैंकों ने कर्ज वसूली का नोटिस जारी कर दिया है आरसी जारी कर दी है। बताएं साहब यहां खाने के लाले पड़े हैं कर्ज कैसे जमा करें किसानों ने आज पंचायत में जोर-जोर से मांग उठाई के अभी 6 महीने के लिए केसीसी ऋण वसूली पर योगी सरकार रोक लगा दे और हमारी बर्बाद हुई फसलों का प्लांट टू प्लांट सर्वे करा कर सरकार हमको मुआवजा बीमा क्लेम दे क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो अगली रबी फसल की बुवाई में हम लोगों को बड़ी दिक्कत हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहा हकीकत में जनपद झांसी की स्थिति बड़ी गंभीर है सूखा के चलते किसानों की फसले 80 परसेंट से ऊपर बर्बाद हो गई कहीं तो खेत खाली पड़े हैं बुवाई ही नहीं कर पाए किसान जहां बुवाई हुई है वहां पर फसल खेतों में उगी ही नहीं जहां उगी थी ओ सुख गई दूसरी ओर इसी समय सरकारी बैंकों द्वारा किसानों की आरसी काटी जा रही है ऋण वसूली का दबाव बनाया जा रहा है जो अत्यंत पीड़ा दाई है हमारी मांग है मुख्यमंत्री जी से अविलंब ऋण वसूली पर अगले 6 माह तक के लिए रोक लगाई जाए और किसानों के खेतों का प्लांट टू प्लांट सर्वे करा कर किसानों को मुआवजा बीमा क्लेम दिया जाए पंचायत की अध्यक्षता गजेंद्र सिंह परिहार व्यास जी ने की संचालन रमाकांत दुबे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य खंदरका ने की मौके पर हरिशचंद्र मिश्रा मनोज पाठक राहुल दुबे रामचरण खंगार हबीब खान रामजीवन दुबे रामबाबू दुबे सिया शरण दुबे राम जीवन दुबे गजेंद्र सिंह परिहार शिवरतन सिंह परिहार साधु शरण धर्मदास विश्वकर्मा शिवदयाल अहिरवार कौशल किशोर कृष्णकांत प्यारेलाल बेधड़क गोविंद दास राजपूत प्यारेलाल कुशवाहा ज्वाला प्रसाद नारायण दास अरविंद दुबे बृंदाबन आर्य चतुर्भुज पाल फूला देवी खेरावली रामशरण शौकत अली सत्येंद्र कुमार जीतेंद्र रैकवार मनोज रैकवार दीपेंद्र कुमार बिहारी सिंह तोमर किशोरी लाल यादव शहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।