मऊरानीपुर(झांसी) कोरोना काल में दिवंगत हुए नगर के मोहल्ला छिपियांत निवासी टीचर सुनील सोनी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र विकास सोनी ने बड़ी माता मंदिर पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं के लिए कूल वाटर मशीन अर्पित की।लोकार्पण बुंदेलखंड पिठाधीवेशेर बाबा राम दास ब्रम्हचारी व सराफा वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यछ अनिल सोनी,जगदीश अग्रवाल ने किया इस मौके पर पत्रकार आशु भारद्वाज,अमित मिश्रा,रज्जू साहू सहित नगर के गडमान्य जन मोजूद रहे।