header

फसल की रखवाली करते किसान की कुआं में गिरकर मौत*

 मऊरानीपुर(झांसी) गांव नगरा निवासी जीवन लाल पुत्र भावनी बरार 58 वर्ष की खेतों की रखवाली के दौरान कुएं में गिरने से दुःखद मौत।
मृतक किसान जीवनलाल तीन बीघे का किसान था खेतों में उड़द मूंगफली की फसल बोए था फसल भी सूखे की चपेट में आ गई थी प्रतिदिन की तरह 4 सितंबर को सुबह 10:00 बजे घर से खेतों में बोई फसलों की रखवाली करने के लिए कह कर गया था लेकिन जब शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो  ढूढने के लिए घर के बच्चे खेत पर गए जहां पर देखा तो कुएं के किनारे चप्पल पड़ी हुई थी बच्चे घर लौट आए परिवार वालों को बताया गांव वालों को बताया गांव के कई लोग फिर खेतों में गए 5 घंटे तलाश किया जब नहीं मिले तो कुएं में देखा कुएं में तलाश की तो कुएं में जीवन लाल मिले परिजन एवं ग्रामीण आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया बताते चलें मृतक किसान जीवन लाल के दो पुत्र थे राजेश कुमार 45 वर्ष बृजेश कुमार 34 वर्ष यह दोनों पति-पत्नी सहित दिल्ली में मजदूरी करते थे जैसे ही सूचना मिली यह दोनों गांव पहुंचे परिजनों ने बताया पिताजी ने कुछ वर्ष पूर्व सेंट्रल बैंक से 70000 का केसीसी का लोन लिया था जो मैं ब्याज सहित डेढ़ लाख हो गया था और मोबाइल में आए दिन कर्ज जमा करने के मैसेज बैंकों द्वारा आते थे। मृतक किसान के पुत्र ब्रजेश ने बताया हम दोनों भाई दिल्ली में मजदूरी करते थे लेकिन मजदूरी इतनी कम मिलती है की खर्चा पानी ही नहीं चलता है कर्ज कहां से चुका पाते। घटना की सूचना पर यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार  को  मिली और मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचे परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद की बात कही साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मृतक किसान के परिजनों को ₹500000 की आर्थिक मदद की मांग की। मौके पर राजेंद्र राहुल समाजसेवी शेखर राज बडोनिया बृजेश कुमार राजेश कुमार जुम्मन खान बैजनाथ भूरे मुनेश फूल सिंह पुष्पेंद्र बल्लम सुरेश अजय धर्मेंद्र कैलाश काशीराम सुरेश प्यारेलाल बेधड़क सहित सेकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.