मऊरानीपुर।उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज गांव टिकरी में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा समस्या सुनाते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी थी आंदोलन की रणनीति बनाई। पंचायत में किसानों ने बताया साहब इस महंगाई के दौर में हम लोगों का मात्र एक ही सहारा है खेती किसानी जब हमारी खेती किसानी ही चौपट हो जाएगी फसले बर्बाद हो जाएंगी तो हम लोग अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे हम लोगों ने ₹7000 कुंतल के भाव मूंगफली का बीज लेकर खेतों में बोया था तिली उर्द मूंग भी बोई थी तिली उर्द मूंग तो सब सूख गई नष्ट हो गई बची कुची मूंगफली की फसल है वह लगभग सूख चुकी है जहां कुआं है पानी का साधन है वह तो सिंचाई करवाकर बचा लेंगे कुछ थोड़ी बहुत लेकिन जहां पर साधन नही वो क्या करेंगे। लगभग 3000 की आबादी वाला यह गांव टिकरी आज बे मौसम बारिश सूखा के चलते और सरकार की उदासीनता के चलते परेशान है हताश है निराश है। किसानों ने बताया हमने खेतों में पूरी मेहनत की महंगा बीच खरीदा जुताई बुवाई की अन्ना जानवरों से रखवाली भी बराबर कर रहे थे लेकिन बारिश न होने से फसल सूख गई है अब मेहनत और लागत दोनों डूब गई है दूसरी ओर किसानों ने बताया साहब इस संकट की घड़ी में कोढ़ में खाज का काम सरकारी बैंक कर रहे हैं पैसे नहीं है फसले बर्बाद हो गई इसी समय सरकारी बैंकों द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है और कर्ज जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है अब साहब आप भी बताइए पैसे नहीं है कैसे कर्ज जमा करेंगे गांव के पूर्व प्रधान भागीरथ कुशवाहा ने बताया साहब कुछ मत पूछिए हम लोग कैसे मेहनत करते हैं लागत लगाते हैं और फसाने बर्बाद हो जाती हैं दूसरी सबसे बड़ी बात हम लोग अन्ना जानवरों से फसलों को बचाने के लिए रात दिन खेतों में पड़े रहते हैं अब कुदरत की कहर ने पूरी फसल नष्ट कर दी है सरकार कब सर्वे कराएगी कब मुआवजा देगी कब बीमा क्लेम देगी हम लोग इस समय बडी पीड़ा और संकट के दौर से गुजर रहे हैं। कांग्रेस नेता शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा सूखे से जूझ रहे बुंदेलखंड के किसान आर्थिक रूप से उबर नहीं पा रहे हैं?
बुंदेलखंड के किसानों पर अरबों का कर्ज है इस वर्ष भी खरीफ की फसल होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही।सरकार से कर्ज माफी की उम्मीद लगाए बैठे किसान साल दर साल कर्ज तले दब गया,आय दुगनी करने के बड़े-बड़े दावे भी काम न आए? परिहार ने कहा सरकार व तहसील प्रशासन कुंभकरणी नींद से जागे और किसानों के खेतों का प्लांट टू प्लांट सर्वे कराकर किसानों को अविलंब मुआवजा बीमा क्लेम दे अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। पंचायत में प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान टिकरी भागीरथ कुशवाहा मंगलदास साहू राजू कुशवाहा जानकी कुशवाहा प्यारेलाल बेधड़क श्रीपत कुशवाहा विनोद झा रमेश चंद्र कुशवाहा सीताराम झा छिधामी लाल कुशवाहा मुलायम अहिरवार गंभीर कुशवाहा सुभाष चंद्र अहिरवार रामकिशन कुशवाहा रेखा कुशवाहा शांति देवी कुशवाहा शिवनारायण सिंह परिहार संतोषी कुशवाहा मथुरा देवी कुशवाहा लखन लाल कुशवाहा लाल खान लाडली देवी महेश कुशवाहा गोमती देवी बिहारी सिंह तोमर हरिशचंद्र मिश्रा मुकेश अहिरवार शेखर राज बडोनिया रामचंद्र बुढ़िया हरिशचंद्र मिश्रा सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।