सूखे ने किसानों को बना दिया करोड़ों का कर्जदार- शिवनारायण सिंह परिहार
मऊरानीपुर।सूखे से जूझ रहे बुंदेलखंड के किसान आर्थिक रूप से उबर नहीं पा रहे हैं जनपद झांसी के किसानों पर हजारों करोड रुपए से अधिक का कर्ज है इस वर्ष भी खरीफ की फसल होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है किसान सरकार से कर्ज माफी की उम्मीद लगाए बैठे हैं उधर जनपद में सूखा के प्रभाव को कम करने वाली योजनाओं का आता पता नहीं है बुंदेलखंड में कई वर्षों से दैवीय आपदाओं ने किसानों की फसले बर्बाद कर दी है किसान साल दर साल कर्ज के बोझ तले दबता गया, आय दुगनी करने के बड़े-बड़े दावे भी काम नहीं आए।
आज कांग्रेस नेता शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में जनपद झांसी के ग्राम भटपुरा में किसान पंचायत आयोजित कर किसानों की पीड़ा सुनी गई। कांग्रेस नेता ने किसानों के खेतों में जाकर किसानों की फसलों को देखा। किसानों ने बताया साहब 90 से लेकर 100% तक फसलों का नुकसान है अभी तक शासन का कोई भी अधिकारी खेतों का हाल-चाल लेने नहीं पहुंचा लगातार कई सालों से फसल बर्बाद हो रही है कर्ज बढ़ गया है घर परिवार का खर्च चलाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है हम लोगों ने खेतों में मूंगफली उड़द तिली मूंग की फसल बोई थी बे मौसम बारिश और सूखे ने और अन्ना जानवरों ने फसलों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है पंचायत में किसानों ने सरकार से तहसील प्रशासन से मांग की है खेतों का प्लांट टू प्लांट सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा बीमा क्लेम दिलाया जाए। किसान कांग्रेस के अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहा सरकार अविलंब किसानों के खेतों का प्लांट टू प्लांट सर्वे कराए किसानों को मुआवजा बीमा क्लेम का लाभ दे अन्यथा की स्थिति में किसान कांग्रेस जिम्मेदार अधिकारियों का घेराव करेगी। परिहार ने सरकारी वसूली पर रोक लगाई जाने की मांग की और किसानों के कर्ज माफी की मांग की। पंचायत में प्रमुख रूप से प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव बाबूलाल अहिरवार हरपे मोतीलाल किशोरी लाल धनीराम बाबा जी आसाराम सुरेश कुमार जयप्रकाश राजू रामेश्वर अहिरवार जगदीश शिवदीन अहिरवार पूरनलाल ताजुद्दीन इकबाल खान राबिया बेगम मोहम्मद साजिद मुस्ताक खान प्रमोद कुमार कृपेंद्र कुमार मूलचंद ईसव खान शिवदयाल मानकुवर हर प्रसाद हेमंत कुमार प्रेमलाल परमलाल अहिरवार सुभाष महाराज रामकिशोर हरिशचंद्र मिश्रा बिहारी सिंह तोमर शिवनारायण सिंह परिहार शुबराती खान नरेंद्र सिंह रोरा सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे। 2 सितंबर