header

सरकार कर्ज में डूबे किसानों का सरकारी ऋण माफ करे- शिवनारायण परिहार*


मऊरानीपुर।ब्लॉक बंगरा के गांव बुढ़िया बमोरी में किसान कांग्रेस के बैनर तले आज गौशाला बनवाए जाने बर्बाद खरीफ़ फसलों का सर्वे कराए जाने मुआवजा बीमा क्लेम दिलाए जाने और किसानों के कर्ज माफ कराए जाने को लेकर आज विशाल किसान पंचायत आयोजित की गई। किसानों ने पंचायत में अपनी-अपनी पीड़ा रखते हुए कहा साहब सबसे ज्यादा हम लोग परेशान हैं अन्ना जानवर से रात दिन खेतों में पड़े रहते हैं सांप बिछुओं से खतरा बना रहता है जान जोखिम में डालकर फसलों की अन्ना जानवरों से रखवाली करते है इस वर्ष सूखा और अतिवृष्टि ने हमारी खरीफ़ की फसलों को बर्बाद कर दिया है लागत मेहनत डूब गई है किसानों ने कहा हमारी मांग है की बर्बाद फसलों का सर्वे ईमानदारी से किया जाए किसानों ने लेखपालों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए उन्होंने कहा लेखपाल अपने दलालों के द्वारा सर्वे कराते हैं जिसका खामियाजा किसान को भोगना पड़ता है और पात्र किसान योजना का लाभ नही ले पाता। किसानों ने पंचायत में विकासखंड मऊरानीपुर से जल्द गांव बुढ़िया में अधबनी गौशाला बनवाये जाने की मांग की। और मोदी जी से योगी जी से किसान कर्ज माफ करने की मांग की। कांग्रेस पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने बताया झांसी लगभग दस वर्षों से सूखे से जूझ रहे बुंदेलखंड के किसान आर्थिक रूप से उबर नहीं पा रहे हैं झांसी के किसानों पर अरबो रुपए का कर्ज है इस वर्ष भी खरीफ की फसल होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है किसान सरकार से कर्ज माफी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। बुंदेलखंड में पिछले दासियों साल से प्राकृतिक आपदाओं ने किसानों की फसलों को बर्बाद किया है किसान साल दर साल कर्ज में डूबता जा रहा है किसानों की आय दुगनी करने के बड़े-बड़े दावे भी काम नहीं आ रहे। परिहार ने कहा कर्ज में डूबे किसानों का सरकारी कर्ज केंद्र व प्रदेश सरकार को माफ करना चाहिए और बर्बाद खरीफ फसल का सर्वे करा कर किसानों को मुआवजा एवं बीमा क्लेम देना चाहिए जिससे किसान अगली फसल रबी की बुवाई कर सके। पंचायत में प्रमुख रूप टीकाराम सूबेदास धर्मेंद्र कुमार मदनलाल रामदयाल भूपेंद्र सिंह राकेश कुमार कैलाश गोलू जय किशन आनंदी गोविंद दास हर प्रसाद उर्फ पप्पू भग्गू राहुल आकाश कुमार जय हिंद मोहनलाल बैजनाथ डालचंद दीनदयाल भगवान दास मोहन दास रामदयाल मिथिला देवी सविता देवी मनकू देवी बिंदु गोविंद देवेंद्र चिंतते जाहर सिंह घासीराम लखन भोले विक्रम भगवान दास राधे लाल राजपाल नेताजी काशी प्रसाद मिथिला देवी सावित्री देवी फूला देवी राम कुमारी देवी प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव हरिशचंद्र मिश्रा बिहारी सिंह तोमर रामाधार निषाद शेखर राज बडोनिया चेनु कुशवाहा मुकेश कुशवाहा मुकेश अहिरवार रामचंद्र बुढ़िया सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.