header

आकाशीय बिजली से युवा किसान की खेत में मौत*

मऊरानीपुर(झांसी)ग्राम कंचनपुरा निवासी युवा किसान कन्हैया उर्फ बल्लू पुत्र ढडकोले ढीमर उम्र 30 वर्ष की खेत में बोई तिली उर्द मूंगफली मूंग की फसल की रखवाली के दौरान भयंकर बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने से किसान कन्हैया उर्फ बल्लू  ढीमर की दुखद मौत हो गई। 11 सितंबर दोपहर लगभग 2:00 बजे की घटना हुई जब भयंकर बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से गरीब किसान की जान चली गई।
बताते चलें कन्हैया उर्फ बल्लू तीन बीघे का किसान था उसके ऊपर पत्नी नीतू सहित तीन छोटे बच्चों पुत्र अभय 8 वर्ष पुत्र अंश 6 वर्ष पुत्री चंचल 5 वर्ष के भरण पोषण की जिम्मेवारी थी खेती किसानी मेहनत मजदूरी करके अपना अपने परिवार का भरण पोषण करता था  2 लाख रुपए का केसीसी ऋण भी लिया हुआ था आज इस हृदय विधायक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार गांव कंचनपुरा पहुंचे परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना प्रकट की साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से मृतक किसान के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग की। मौके पर कमलेश रतीराम चंद्रभान हरिकिशन भज्जू मनीराम जुगल विनोद राजेश चंद्रभान देवेंद्र प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव सहित सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.