मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में जनपद झांसी के ग्राम इटायल में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई पंचायत में समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। पंचायत में प्रमुख रूप से ग्राम इटायल से सिजारी तक रोड बनवाई जाने गांव में हाई स्कूल इंटर कॉलेज खुलवाए जाने सिंचाई हेतु खेतों में बिजली पहुंचाये जाने 2023 बर्बाद खरीफ फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने को लेकर आज पंचायत में किसानों ने चिंतन मंथन किया। किसानों ने बताया साहब हमारा गांव इटाइल जिसकी लगभग 7000 की आबादी है यहां सरकारी योजनाएं कोसों दूर है गांव से लिंक रोड सिजारी पहुंचने के लिए रोड जो पीडब्ल्यूडी द्वारा एक वर्ष से बनाया जा रहा है आज तक नहीं बन पाया है रोड जल्द बनवाया जाए हमारे गांव में आज तक हाई स्कूल इंटर कॉलेज नहीं है बच्चे 30 किलोमीटर दूर पढ़ाई के लिए प्रतिदिन जाते हैं मौसम खराब होने बारिश होने से स्कूल नहीं पहुंच पाते पढ़ाई बाधित होती है भविष्य बच्चों का अंधेरे में है गांव में जल्द से जल्द इंटर कॉलेज तक सरकारी स्कूल बनवाया जाए। इस वर्ष खरीफ फसल में तिली उर्द मूंग मूंगफली की फसल की फसल बोई थी सुखा बे मौसम बारिश के चलते संपूर्ण फसले नष्ट हो गई है अविलंब खेतों का प्लांट टू प्लांट सर्वे करा कर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए पंचायत में किसानों ने बड़े दुखी मन से बताया साहब कई वर्षों से फसलें बर्बाद हो रही है उपज अच्छी न होने से हम लोगों के ऊपर कर्ज बढ़ गया है कर्ज चुकाने की हैसियत नहीं बची है समय पर हमको सरकार की तरफ से मुआवजा बीमा क्लेम नहीं मिलता है इस वर्ष भी खरीफ की फसल नष्ट हो गई है और इसी समय सरकारी बैंकों ने ऋण वसूली की आरसी काट दी है मुकदमा चालू कर दिया है हमको गांव से झांसी जाना पड़ता है जो लगभग 100 किलोमीटर दूर है हम लोग परेशान हैं हमारी भी सुनी जाए हम लोग प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मांग करते हैं कि किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जाए और सरकारी ऋण वसूली पर अभी 6 महीने के लिए रोक लगा दिया जाए। कांग्रेस नेता शिवनारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा बारी-बारी से सुनी किसानों को मदद दिलाने का भरोसा देते हुए कहा भाजपा सरकार को खुले मन से किसानों की मदद करना चाहिए क्योंकि बुंदेलखंड का किसान कई वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं का शिकार है उपज अच्छी न होने से किसान कर्जदार है कर्ज न चुका पाने की स्थिति में आत्महत्या को मजबूर है हर साल फसले बर्बाद हो जाती हैं समय पर सरकार किसानों को मुआवजा बीमा क्लेम देने में नाकाम हो जाती है इस वर्ष भी फसल बर्बाद हो गई अब सरकार को चाहिए कि तत्काल सर्वे करा कर किसानों के नुकसान की भरपाई करी जाए लेकिन ऐसा ना करके किसानों के ऊपर कर्ज वसूली का नोटिस जारी करके शासन ने किसानों को हैरान और परेशान कर दिया सरकार बड़े-बड़े वादे और दावे करती है हर खेत पानी किसानो की आय दुगनी कर देंगे बीमा का लाभ देंगे किसानो की उपज का सही मूल्य देंगे लेकिन ये सारे वादे दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं किसानों का उत्पीड़न कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी किसानों को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी, पंचायत में प्रमुख रूप से संजय सिंह पंडित राकेश पस्तोर पंडित सुनील पाठक रामकिशन दादा भागीरथ दददी मनीराम राजपूत प्रहलाद राजपूत मनोहर बड़े भाई दिनेश राजपूत विनय मोहन राजपूत वीरेंद्र नापित बृजकिशोर राजपूत डॉक्टर गया प्रसाद दीनदयाल आर्य खचोरे विश्वकर्मा दयाराम माते भारत सिंह महेंद्र सिंह राधेश्याम राजपूत अरविंद पठा वाले चंद्र प्रकाश राजपूत अरविंद कुशवाहा रघु राजपूत रमाशंकर राजपूत नन्हे राजा सत्य प्रकाश भज्जू श्रीवास प्यारेलाल बेधड़क शेखर राज बडोनिया किशोरी लाल यादव शिव नारायण सिंह परिहार हरिशचंद्र मिश्रा रामाधार निषाद बिहारी सिंह तोमर सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
सरकारी योजनाओं से कोसों दूर है ग्राम इटायल*
0
सितंबर 10, 2023
Tags