मऊरानीपुर | नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी जे०पी० पाल का क्षेत्र के विभन्न गाँवों से आये नागरिकों ने बड़े उत्साह से फूल माला पहनाकर स्वागत किया वहीं लोगों ने प्रभारी निरीक्षक की कार्यशैली की प्रशंसा की । इतने कम दिनों में कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर क्षेत्र भयमुक्त किया है । इस मौके पर बालाराम बाबू रौनी , कन्हैया लाल बाबूजी, डॉ. एच०के० राजपाल, गुलाब सिंह खेल शिक्षक, रामपाल बचेरा किसान यूनियन, रामरतन राजपाल, रामस्वरूप शिक्षक, कुलदीप सिंह धनगर, नन्दराम पाल , सतेन्द्र सर वीरा , डॉ ० सत्यपाल चेलरा, रईस सिंह लुहरगाँव, सुनील गाँधीगंज , कृष्णकान्त रौनी , राकेश नबादा , कौशलेन्द्र पाल, डॉ कैलाश बौंडा , जयपाल सिंह, मुकेश पाल व मीडिया बन्धु मौजूद रहे।
कोतवाली प्रभारी जे०पी० पाल का किया जोरदार स्वागत*
0
सितंबर 24, 2023
Tags