header

*आयुष्मान कार्ड बन गए लेकिन योजना का लाभ नही मिल रहा*

मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में ग्राम मेलवारा में विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विकासखंड मऊरानीपुर के घेराव की घोषणा की । कांग्रेस पार्टी की किसान पंचायत में प्रमुख रूप से आयुष्मान कार्ड तो बना दिए गए हैं लेकिन इलाज का लाभ नहीं मिल रहा है गांव में गौशाला निर्माण कराए जाने विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अघोषित कटौती अवैध वसूली बंद कराए जाने हर घर नल योजना के अंतर्गत हर घर में पानी पहुंचाये जाने को लेकर किसानों ने चिंतन मंथन करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। पंचायत में किसानों ने बताया साहब खेती किसानी घाटे का सौदा साबित हो रही है खरीफ की फसल सूख रही है लागत मेहनत डूब गई है घर का खर्च चलाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है सरकार द्वारा बनाए गए आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत इलाज नहीं मिल पा रहा है दवा नहीं हो पा रही है गरीबी मुफलिसी में जीवन यापन करने को मजबूर है बच्चों की पढ़ाई दवाई इलाज करने में असमर्थ हो गए हैं गांव में 200 छुट्टा जानवर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं नष्ट कर रहे हैं गांव में गौशाला बनवाई जाए विद्युत विभाग की तानाशाही चरम पर है विद्युत विभाग द्वारा अघोषित कटौती जारी है विद्युत चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली जारी कोई सुनाई नहीं हो रही है हर घर नल योजना के अंतर्गत गांव में पाइपलाइन डाल दी गई है लेकिन अभी तक घरों में पानी नहीं पहुंचा कई समस्याओं से यह गांव जूझ रहा है कोई सुध लेने वाला नहीं। किसान गोटी राम कुशवाहा ने बताया आवारा जानवरों ने फसलों को नष्ट कर दिया है गांव में गौशाला अति आवश्यक है गौशाला ना बनी तो फसलें नही बचेंगी।
यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्य्क्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है किसान मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है सरकार जुमलेबाजी कर रही अन्ना जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं खेत सूख रहे हैं सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है सरकारी बैंक एवं विद्युत विभाग कर्ज एवं विद्युत बिल जमा करने का दबाव बना रहा है।परिहार ने कहा फसले नष्ट हो जाने से जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया , सरकार को कर्ज वसूली पर रोक लगा देनी चाहिए। पंचायत में प्रमुख रूप से हनुमत यादव धनीराम कुशवाहा छक्की आर्य अमान सिंह जीतू यादव भूपेंद्र परशुराम रामजी गोटी राम कुशवाहा पुष्पेंद्र धर्मेंद्र बहादुर रैकवार झल्लू अर्जुन भान सिंह बृजेंद्र राघवेंद्र छन्दी कुलदीप भरतु संतोष छोटू राजू भूपेंद्र पाल बृज बिहारी व्रज किशोर प्रेम नारायण राहुल रविंद्र कुमार अजय कुमार प्यारेलाल बेधड़क शेखर राज बडोनिया हरिशचंद्र मिश्रा बिहारी सिंह तोमर शिवनारायण सिंह परिहार किशोरी लाल यादव मुकेश अहिरवार रामपाल सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.