मऊरानीपुर(झांसी)सड़क दुर्घटना में युवा किसान की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना तोड़ी फतेहपुर के गांव महेवा निवासी बृजेश अहिरवार पुत्र चौउदे उम्र 27 वर्ष की 9 अगस्त शाम को मऊरानीपुर गुरसराय रोड के स्यावरी के आसपास सड़क दुर्घटना होने से बृजेश अहिरवार की मौत हो गई। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाई जहां पर डॉक्टरों ने ब्रजेश को मृत घोषित कर दिया जैसे ही परिजनों को इस दुर्घटना की जानकारी मिली परिजन आनन फानन में मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताते चलें बृजेश अहिरवार के माता-पिता के नाम लगभग 6 बीघा खेती की जमीन है जिसमें मूंगफली की फसल बोई हुई है जिसमे दवा का छिड़काव करना था बृजेश कल मऊरानीपुर कीटनाशक दवा लेने के लिए आया हुआ था दवा लेकर जब वह वापस अपने गांव महेवा जा रहा था उसी समय स्यावरी के आसपास एक्सीडेंट हो गया बृजेश अहिरवार के 2 मासूम बच्चे हैं बेटी दिव्यांशी 4 वर्ष बेटा नितेश 2 वर्ष इस हृदय विदारक घटना ने मासूम बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया। मृतक किसान के पिता चौउदे माता फूला देवी के दो लड़के हे माता पिता के नाम 6 बीघा जमीन थी जिसमें माता-पिता के नाम सवा दो लाख का कर्ज है संयुक्त परिवार था कल इस हृदय विदारक घटना ने परिजनों को तोड़कर रख दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पूरे गांव में मातम पसरा हुआ इस हृदय द्वारा घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचे परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए शोक संवेदना प्रकट करते हुए शासन प्रशासन एवं मुख्यमंत्री जी से मृतक किसान के परिजनों को पाँच लाख की आर्थिक मदद की मांग की। इस हृदय विदारक घटना सुनकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंचे प्रमुख रूप से राजेंद्र राहुल समाजसेवी पूर्व प्रधान महेवा धनाराम पूर्व प्रधान महेवा संजय सिंह मुस्ताक गोटी राम नारायण दास संतराम लालाराम भूपेंद्र शेखर राज बडोनिया प्यारेलाल बेधड़क बिहारी सिंह तोमर सोनू अशोक मुकेश नारायण हरचरण दाऊ जितेंद्र संदीप जितेंद्र विनोद आशीष सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
सड़क दुर्घटना में युवा किसान की मौत*
0
अगस्त 10, 2023
Tags