मऊरानीपुर(झांसी) सर्राफा बाजार स्थित रांटिया मंदिर में सर्राफा व स्वर्णकार संघ की बैठक की गई जिसमें संगठन को मजबूत करने के लिए फेरबदल कर नई कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें कर्मठ योग्य अनिल कुमार सोनी मडिया वाले को अध्यक्ष, जगदीश प्रसाद अग्रवाल को महामंत्री, उपाध्यछ पद पर मुकेश सोनी व मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यछ सोनू सराफ,प्रचार मंत्री राजेंद्र सोनी व संगठन मंत्री अतुल उर्फ टिंकू सोनी को निर्वोध चुना गया मौके पर सर्राफा बाजार के दुकानदार आदि मौजूद रहे।
मऊरानीपुर सराफा संघ के अनिल सोनी नए अध्यक्ष मनोनित*
0
जुलाई 09, 2023
Tags