मऊरानीपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम लखेश्वर निवासी लोकेंद्र सिंह यादव पुत्र रामप्रसाद 32 वर्ष के द्वारा अपने खेतों पर जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया। तो वहीं जैसे ही परिजनों को मामले की जानकारी हुई परिजनों के द्वारा आनन-फानन में अचेत अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया। बताया गया कि रास्ते में किसान की जान चली गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे पड़ोसी और परिजनों ने बताया कि किसान अपने खेतों की बुवाई ना होने के चलते परेशान था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। बताते चलें लखेश्वर निवासी किसान राम प्रसाद यादव लगभग दस बीघे का काश्तकार था जिनके 2 पुत्र थे जिनका नाम लोकेंद्र सिंह जय हिंद सिंह दोनों खेती किसानी बड़े शहरों में जाकर मेहनत मजदूरी करते थे जय हिंद अभी भी बाहर है बड़े बेटे लोकेंद्र सिंह ने जुलाई लगभग दोपहर 2 बजे अपने खेत पर आत्मघाती कदम उठाते हुए कीटनाशक दवा खाकर जान दे दी वही उसके ऊपर पत्नी सहित दो बच्चों की जिम्मेदारी 5 वर्ष का लड़का 7 वर्ष की लड़की है पिछले वर्ष केसीसी का कर्ज भरा हुआ था साहूकारों का कर्ज था इस वर्ष किसान बुवाई के लिए मूंगफली के बीज लगभग 10,000 रुपये का खरीद कर घर में रखे था कई दिनों से वह फसल बो नहीं पा रहा था इसी टेंशन में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।ह्रदय विदारक घटना किसान की मौत की खबर मिलने पर यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को धैर्य रखने की बात करते हुए शासन प्रशासन से मृतक किसान के परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की। मौके पर ग्राम प्रधान भीकम सिंह जुम्मन अक्सेव विक्रम सिंह रामगोपाल सुरेश बृजनंदन यादव रामकुमार रामस्वरूप महेश तिवारी राजेंद्र प्रीतम राजा दिलीप अजय रामसेवक पुष्पेंद्र किशोरी लाल यादव प्यारे लाल बेधड़क शेखर राज बडोनिया सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
परेशान किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान,परिजनों में मचा कोहराम*
0
जुलाई 10, 2023
Tags