header

खरीफ की फसल बर्बाद,बुंदेलखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग*

  मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में  इस वर्ष भी भयंकर सूखे के चलते किसानों की खरीफ फसल उड़द मूंग मूंगफली तिली की फसल सूख गई किसानों की फसल सूखे के चलते खेतों में नमी ना होने के कारण खड़ी फसलें सूख गई किसानों की मेहनत लागत डूब गई किसानों के खेतों का प्लाट टू प्लांट सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने को लेकर आज  कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों ने सूखा घोषित करने सर्वे कराने बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाए जाने एवं बीमा दिलाए जाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री केंद्रीय कृषि मंत्री मंडलायुक्त झांसी जिलाधिकारी झांसी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर के द्वारा भेजा गया।
बुंदेलखंड जनपद झांसी का किसान कई वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं सरकार की गलत नीतियों का शिकार है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भयंकर सूखे ने बदहाल किसानों की कमर तोड़ दी इस कमरतोड़ महंगाई में किसानों ने हाड़ तोड़ मेहनत करके महंगा खाद बीज जुताई बुवाई करके फसलें बोई थी लेकिन कुदरत ने साथ ना दिया और किसान असहाय होकर परेशान होकर दुखी होकर आज तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में सैकड़ों गांव के किसान तहसील प्रांगण पहुंचे और जिम्मेदारों से सूखा घोषित कराए जाने बर्बाद फसलों का सर्वे कराए जाने और मुआवजा बीमा क्लेम दिलाए जाने की मांग की किसानों ने उप जिला अधिकारी मऊरानीपुर को बर्बाद फसलों का हाल सुनाया और कहा साहब खेतों का सर्वे कराएं तत्काल किसानों ने पत्र में मांग की ब्लॉक मऊरानीपुर के भटपुरा अरोरा मौजे में 26 एकड़ जमीन में खरीफ फसल तिली उर्द मूंग मूंगफली बोई थी जो खेतों में उगी नही और जो उगी थी वो बारिश ना होने की वजह से सूखने की कगार पर है। अविलंब सर्वे कराया जाए मुआवजा बीमा क्लेम दिलाया जाए। साथ में जनपद झांसी के ग्रामीण अंचलों में बर्बाद हुई किसानों की खरीफ फसलों का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराकर अभिलंब मुआवजा बीमा क्लेम दिलाया जाए। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने धरना प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार से उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड को सूखा घोषित कराए जाने बर्बाद खरीफ फसल का सर्वे कराए जाने और किसानों को मुआवजा बीमा क्लेम दिलाए जाने की मांग की परिहार ने कहा इस संकट की घड़ी में किसान हताश निराश है सरकारी वसूली पर रोक लगाई जाए।
धरना प्रदर्शन के दौरान नगर अध्य्क्ष जगदीश वर्मा  बालकिशन अहिरवार रोरा संतराम श्रीवास बृजलाल अहिरवार गीता देवी लालाराम अहिरवार गोरेलाल प्रजापति रामकुमार गोटी राम रवि अहिरवार रामचंद्र बुड़िया इंद्रपाल कंजा राजकुमार सिंह रोरा राज बहादुर सिंह रोरा कृपाल सिंह फेरन अहिरवार पूर्व प्रधान खैराती खान भटपुरा मोहन प्रजापति गोरेलाल प्रजापति गजेंद्र सिंह भगवत सिंह अवधेश पाल रामाधार निषाद बड़ागांव दौलत राम आरे बचेरा रामपाल पाल पचेरा प्रमोद अहिरवार दामोदर नापित आनंद कुशवाहा प्यारेलाल बेधड़क प्रदीप कुमार राणा रामसेवक रोरा बृजेश रोरा रविंद्र सिंह रोरा मुकेश सिंह रिपुदमन सिंह बेनी बाई विक्रम सिंह नरेंद्र सिंह अवनीश सिंह भदोरिया बिहारी सिंह तोमर हरिशचंद्र मिश्रा जगदीश  शिवनारायण सिंह परिहार हरीश चंद्र कटारे कृपाल सिंह बाल किसन शिवम पांडे लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा बुढाई जयपाल सिंह यादव धायपुरा दीपचंद बुड़िया अमित साहू अमर दयाल धमना पायक सतीश तिवारी बरोरी राजेंद्र प्रसाद शर्मा प्रमोद नायक रोरा देवी प्रसाद कदौरा गोटी राम रानू परिहार राम दास अहिरवार गीता देवी भुल्ली पाल संतराम श्रीवास हरि सिंह परिहार इंद्रपाल छत्रपाल सिंह सोमवंशी धनीराम बेटी बाई फरीद भटपुरा विनोद बाबूलाल भटपुरा जगतपाल सिंह इंदिरा देवी ममता सिंह लक्ष्मण सिंह बुध सिंह गनपत पाल शेखर राज बडोनिया मुकेश बुड़िया मुकेश अहिरवार सहित सैकड़ों किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.