मऊरानीपुर(झांसी)" गुरु बिनु भव निधि तरइ न कोऊ " इस चौपाई के माध्यम से गोस्वामी
तुलसी दास जी ने कहा कि गुरु की उपासना के बिना संसार सागर से किसी का
उद्धार नहीं होता है। इसीलिए हमारी परम्परा में गुरु पूर्णिमा का दिन गुरु पूजन के लिए निर्धारित है। तदनुसार आज प्रात:आरती के बाद श्री शान्ति निकेतन धनुषधारी आश्रम में स्थानीय तथा बाहर से आए हुए बुन्देलखण्ड पीठाधीश्वर श्री
ब्रह्मचारी जी के शिश्यों ने महाराज श्री का पूजन सम्पन्न किया। इसी के साथ सायंकाल
के समय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ और इसके बाद नगर वासियों ने भोजन प्रसाद प्राप्त किया।महाराज श्री ने यह भी बताया कि आज दिनांक ४ जुलाई मंगलवार से एक सप्ताह तक प्रतिदिन सायं ३ बजे श्री रामकथा का आयोजन भी किया गया
है जिसमें श्री राम जीवन पस्तोर के साथ ही उपलब्ध अन्य कथा वाचक भी
कथा कहेंगे। इस अवसर पर उपस्थित डा गदाधर त्रिपाठी,
हरि ओम श्रीधर, ओम प्रकाश
शर्मा, रमेश चन्द्र दीक्षित, राज कुमार ,विनय कुमार,अभिषेक राय,
स्वामी राय,, मनीषा दीक्षित, विमला दीक्षित, सुशीला त्रिपाठी,
ममता त्रिपाठी, कैलाश दीक्षित , डा कृष्णा पाण्डेय ,जनार्दन मिश्र , फोटोग्राफर सुल्लन
सुशील पुरवार ,
सुरेन्द्र रिछारिया, दिनेश पटैरिया ,विशाल
तिवारी,रवीन्द्र दीक्षित, शरदेन्दु सुल्लेरे,, रमेश सोनी रोहित दुबे
दिनेश राजपूत, भइया जी सूरौठिया, आशु भारद्वाज ,, राकेश राय ,
कालका प्रसाद भरद्वाज
प्रभाकर पाण्डेय, सन्तोष कुमार मिश्र
काजल द्विवेदी, किशोरी शरण अरजरिया, हरी मोहन ताम्रकार, सत्य नारायण अग्रवाल
रामनारायण चतुरर्वेदी
जय प्रकाश खरे विमला खरे
आयुष खरे सुभाष अवस्थी मुन्नी लाल कटारे शैलेन्द्र खरे,आर, के,त्रिपाठी ऋषि दुबे, ,मुरारी लाल,राम गोपाल मोर राम लखन दुबे
रमेश चन्द्र नामदेव तथा
सिद्धि दुबे,ऋद्धि दुबे,पूजा त्रिपाठी , अरविन्द भौंड़ेले, अनिल पाठक, प्रदीप में पाठक,धर्मेन्द्र रिछारिया, कृष्ण गोपाल बबेले ,नरेन्द्र दमेले,
शिव शंकर मिश्र,उर्मिला तिवारी,पप्पू तिवारी,
कुलदीप तिवारी,अनीता तिवारी,
नमिता तिवारी,बृजेंद्र त्रिपाठी,शरद
अनन्त राम सर्राफ,
बैजनाथ तिवारी तथा हरिश्चन्द्र आर्य एवं आशीष
कौशिक सम्मिलित हुए।
राकेश अग्निहोत्री, केशव तिवारी, अभिषेक राय,अम्बरीष बबेले,हरि शंकर पटैरिया आदी मोजूद रहे।