header

ग्राम मदरवास,कागजों में बन रही है सड़क,मनरेगा मजदूर कर रहे काम --?*

 मऊरानीपुर(झांसी) हाल ही में खंड ब्लॉक में तैनात ए पी ओ के खिलाफ ग्राम घाट कोटरा की प्रधान कल्पना देवी के प्रतिनिधी दीपक मिश्रा ने सार्वजनिक रूप से भ्रष्टाचार उजागर किया,वायरल वीडियो और ऑडियो से साबित हुआ कि खंड ब्लॉक में तैनात अधिकारी किस तरह रिश्वत कहे या काम का कमीशन खुलेआम मांग रहे है न देने पर काम रोक दिए जाते है। उक्त मामले में जांच शुरू हो गई है।इसी तरह ग्राम पंचायत मदरवास के ग्रामीणों ने  प्रधान, सचिव व ए पी ओ से मिलकर गांव में सड़क बनाने का खाका खींचते हुए जो किया वह और भी हैरत कर देने वाला है।कागजों में बन रही सड़क के काम कागजों में हो रहे है। व कार्य में मनरेगा के तहत मजदूर काम कर रहे है।गांव निवासी राजीव, हरिदास,मुन्ना छंदी व रामकुमार ने उपजिलाधिकारी,जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी, श्रम उप आयुक्त मनरेगा झांसी के नाम दिए पत्र में आरोप लगाया कि गांव में छन्दी के खेत तक संपर्क मार्ग का मनरेगा का कार्य कागजों में शुरू करा दिया।उक्त कार्य की डिमांड 27 जून 23 से लेकर 10 जुलाई तक लगी हुई है जिसका एल डी नंबर 522460 है।परंतु इस संबंधित मार्ग पर कोई कार्य हुआ ही नही है।फिर भी मनरेगा के तहत मजदूरों की हाजरी कागजों में एम एम एस के माध्यम से फोटो से फोटो रखकर ली जा रही है।किंतु जमीनी हकीकत में कोई कार्य हुआ ही नही है।आरोप लगाया कि उक्त सड़क का सारा पैसा हजम करने की नीयत से हो रहा है।जिससे मनरेगा मजदूरों व सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।ग्रामीणों ने मौके पर भौतिक सत्यापन जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.