मऊरानीपुर की ग्राम पंचायत केलुआ बख्तर के गांव बखतर में यूपी किसान कांग्रेस के बैनर तले विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें किसानों की पीड़ा सुनी गई पंचायत में प्रमुख रूप से पेयजल का भीषण संकट हर घर नल योजना के अंतर्गत गांव की रोड को खोद दी गई आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है गांव में जितने भी हैंडपंप लगे हैं पेयजल के लिए उनमें से आधे हैंडपंप खराब हो गए हैं केलुआ से बख्तर तक विद्युत लाइन काफी झुकी है खंभों से काफी नीचे लटक रही है कभी भी दुर्घटना हो सकती है 2022 का बीमा क्लेम दिलवाए जाने प्रधानमंत्री सम्मान निधि दिलवाए जाने आवास एवं स्वच्छ शौचालय दिलवाए जाने की मांग जोरशोर से उठाई गई। पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर अपनी-अपनी बात रखी पंचायत में किसानों ने बताया इस भीषण गर्मी में पेयजल की मारामारी है गांव के आधे हैंडपंप खराब हो गए हैं सुधरबाय जाएं हर घर नल योजना के अंतर्गत गांव की रोड खोद दिए गए पाइप लाइन डाल दी गई लेकिन अभी नलों में पानी नहीं आ रहा है पानी नलों में भिजवाया जाए साथ में खुदे हुए रोड को बनवाया जाए गांव में खराब पड़े हैंडपंपों गांव की सीसी रोड को बनवाया जाए केलुआ से लेकर बख्तर तक जो विद्युत लाइन खंभों के द्वारा डाली है वह लाइन काफी नीचे झुक गई है खंभे झुक गए हैं कभी भी दुर्घटना हो सकती है विद्युत विभाग तत्काल खंभों को सीधा करके लाइन ऊपर को खींच कर सही करें गांव में खराब पड़े हैंडपंपों को तत्काल सुधार वाया जाए सीसी रोड बनवाया जाए हर घर नल योजना के अंतर्गत घरों तक पानी पहुंचाया जाए और बर्बाद हुई 2022 की खरीफ फसल का मुआवजा एवं बीमा क्लेम दिलाया जाए।ग्रामीणों ने बड़े दुखी मन से बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में लगभग 6 सालों से कोई आवास नहीं बना है हम पात्र किसानों को आवास दिलाया जाए। अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर किसान पंचायत में जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी किसानों ने कहा अगर हमारे घरों में पानी नहीं आया हैंडपंप नहीं सुधरवाये गए आवास का लाभ नहीं दिया गया विद्युत विभाग द्वारा जर्जर तारों को सुधरवाया नहीं गया तो विकासखंड मऊरानीपुर और विद्युत विभाग का घेराव किया जाएगा। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहा मध्य प्रदेश से लगा हुआ यह गांव सरकारी योजनाओं से कोसों दूर है योजनाएं गांव पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ देती हैं ग्रामीण तहसील कचहरी के चक्कर लगा लगा कर थक गए हैं यहां का किसान मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है फसलों की बर्बादी प्राकृतिक आपदा सरकार की गलत नीतियों के चलते यहां का किसान बर्बाद है किसानों की पीड़ा को देखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों का संपूर्ण कृषि ऋण माफ करें साथ में किसानों को उनका हक दिलाए अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।पंचायत में प्रमुख रूप से प्यारेलाल बेधड़क राजेश गुप्ता कैलाश ढीमर सोहन प्रधान रिछारिया कालका प्रसाद रिछारिया राघवेंद्र रिछारिया महेंद्र रिछारिया सुरेश रिछारिया सुख दयाल रैकवार उमाकांत रायकवार सुमित रिछारिया रामाधीन रिछारिया दीनदयाल रायकवार लक्ष्मी रैकवार अमित छोटू रिछारिया बृजेंद्र रिछारिया दयाराम अहिरवार रवि शंकर अहिरवार पूरन लाल अहिरवार धनु चौकीदार अहिरवार संदीप अहिरवार प्रेम नारायण पप्पू रैकवार मोक्छा रिछारिया रामाधीन रामाधार निषाद रामचंद्र बुड़िया बिहारी सिंह तोमर हरिशचंद्र मिश्रा शेखर राज बडोनिया किशोरी लाल यादव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
सरकारी योजनाएं गांव पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ देती हैं-शिव नारायण सिंह*
0
जून 06, 2023
Tags