header

बारिश के पहले पचवई रोड़ पर पुल का निर्माण ना होने पर होगा बड़ा आंदोलन- शिवनारायण परिहार*


 मऊरानीपुर के गांव ग्राम पंचायत रोनी के गांव पचवई में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे समस्याओं का निराकरण ना होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ धरना प्रदर्शन व घेराव की घोषणा की।
1000 आबादी वाला पचवई गांव सरकारी योजनाओं से कोसों दूर है। ग्रामीणों की सबसे बड़ी पीड़ा वेदना यह है कि गांव से आने जाने के लिए जो रोड है गांव पचवई से लगभग 2 किलोमीटर दूर एक रिपटा बना हुआ है जल निकासी के लिए रिपटा इतना नीचे बना है कि बारिश के समय में उस रिपटे के ऊपर लगभग 15 फीट पानी ऊंचाई से बहता है बारिश के समय में जल भराव होने से ग्रामीणों का मऊरानीपुर आना जाना इस रूट से बंद हो जाता है ग्रामीण खेतों से बड़ी मशक्कत के बाद मऊरानीपुर आ पाते हैं बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते बीमार लोग अस्पताल नहीं पहुंच पाते सारा का सारा काम रुक जाता है रिपटे के ऊपर पुल बनवाने के लिए कई बार ग्रामीणों ने तहसील स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन दिया धरना प्रदर्शन किया जनप्रतिनिधियों से मिले उनसे कहा लेकिन पुल निर्माण के नाम पर ग्रामीणों को सिर्फ कोरा आश्वासन दिया गया।बीसियों वर्ष बीत जाने के बाद आज तक इस रिपटे पर पुल नहीं बना है। किसान पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखते हुए बताया साहब कुछ दिनों बाद बारिश होगी और इस रिपटे पर फिर से पानी आ जाएगा और हम लोगों का आना जाना बंद हो जाएगा हमारा गांव सरकारी योजनाओं से कोसों दूर है प्रधानमंत्री आवास शौचालय वृद्धा पेंशन पेयजल की समस्या विकराल है ये योजनाएं हम गरीबों तक नहीं पहुंच पाती है पेयजल की व्यवस्था के लिए हम को खेतों से पाइप डालकर गांव लाना पड़ता है जब पेयजल की व्यवस्था हो पाती है। किसान धर्मेश कुशवाहा ने बताया साहब कई बार हमने तहसील में ज्ञापन दिया सांसद जी से कहा विधायक जी से कहा लेकिन किसी ने हमारे आने जाने के लिए पुल नहीं बनावाया चुनाव के समय सभी नेता गांव आते है कहते हैं हमको वोट दे दो हम पुल बनवा देंगे लेकिन वोट देने के बाद चुनाव जीतने के बाद कोई भी हम लोगों की सुध लेने नहीं आता। किसान उमाशंकर अहिरवार ने बताया इस रोड में जिला पंचायत के द्वारा मिट्टी डलवाई गई थी और मंडी समिति ने द्वारा रिपटा बनवाया गया था अब इस रिपटे के ऊपर कोई भी सरकारी विभाग पुल बनवाने के लिए आगे नहीं आ रहा है। अभी कुछ दिनों बाद जैसे ही बारिश आएगी हम लोगों का निकलना बंद हो जाएंगा गांव में आने जाने के लिए सारे रास्ते बंद हो जाते हैं। कांग्रेस नेता शिव नारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा को सुनते हुए कहा अगर बारिश के पहले इस रिपटा के ऊपर पुल नहीं बनवाया जाता तो जिम्मेदार विभागों अधिकारियों के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा जरूरत पड़ेगी तो चक्काजाम एवं तालाबंदी की जाएगी। परिहार ने कहा बुंदेलखंड झांसी का किसान आज मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है बिजली-पानी मुआवजा बीमा क्लेम आवास पेंशन उपज का सही मूल्य ना मिलना जैसी समस्याओं के लिए तहसील एवं लेखपालों का चक्कर लगा रहा है उसकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा कांग्रेस पार्टी किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी किसानों को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी। पंचायत में प्रमुख रूप से किशन चढ़ार कृपाल कुशवाहा अशोक कुशवाहा धर्मेश कुशवाहा हनुमत कुशवाहा प्यारेलाल बेधड़क सुरेंद्र कुशवाहा नंदराम कुशवाहा उमाशंकर अहिरवार वीरपाल कुशवाहा वीरेंद्र कुशवाहा केस चंद्र कृपाल अजय भूपेंद्र ओमप्रकाश निर्वेश कुमार सुनील कुशवाहा प्रेम नारायण अहिरवार संतोष जय हिंद चढ़ार दिनेश अखिलेश कुशवाहा आसमानी वीरेंद्र उमाशंकर सुरेंद्र कुशवाहा मिथलेश लखन देशराज बलराम जगदीश नारायण अशोक हरीश चंद्र मिश्रा रामाधार निषाद रामचंद बुड़िया खेमचंद कुशवाहा किशोरी लाल यादव शेखर राज बडोनिया आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.