मऊरानीपुर(झांसी) अभी तक भाभी चाची के साथ अनैतिक संबंधों की चर्चाएं सुर्खियों में रही लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बेटे ने अपनी सगी मां को नही बख्शा बेटे से किसी तरह बची मां ने कोतवाली में आकर जो बताया उससे पुलिस महकमा भी एक बारगी सन्नाटे में आ गया। ग्राम वीरा निवासी महिला ने बताया कि उसका पुत्र शराब जुआ का आदी है।नशे में हैवान बन जाता है। पांच बेटियों का बाप उसके पुत्र ने शराब जुआ के लिए घर गृहस्थी के सामान से लेकर खेती की जमीन तक बेच डाली अब रुपयों की मांग करता है न देने पर मारपीट करता है। घर में निवालो के लाले पड़े है। बेटे की हरकतों से दो बच्चियां रिश्तेदार ले गए जिनका पालन पोषण रिश्तेदार कर रहे है। महिला के अनुसार पति गंभीर रूप से बीमार है जिसकी तीमारदारी में वह लगी रहती है।लेकिन पुत्र में कोई बदलाव नहीं आया। मां ने बताया कि गत बीती रात वह घर के पीछे बेड़े में सो रही थी।रात करीब दस बजे पुत्र नशे में आया व सोते में उसके साथ अश्लील हरकतें कर दुष्कर्म का प्रयास किया।बीमार पति लकवा के कारण सब कुछ देखकर बर्दाश्त करता रहा।किसी तरह बची महिला ने शोर मचाया तो पुत्र चुप रहने की धमकी देकर भाग गया।
*बेटे ने सगी मां के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास*
0
जून 28, 2023
Tags