header

पहली बारिश में पठगुवा स्थित सुख नई नदी पर बना पुल बह गया*


झांसी ब्लाक बंगरा के गांव पठगुवा स्थित सुखनई नदी पर बना हुआ पुल पहली बारिश में बह गया।यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में पठगुवा स्थित सुख नई नदी पर बने पुल टूटे हुए पुल पर जोरदार प्रदर्शन व विशाल किसान पंचायत हुई पंचायत में किसानों ने बताया साहब यह पुल कई सालों से क्षतिग्रस्त था भगवान भरोसे लोग पुल से गुजरते थे इस पुल को बनवाने के लिए हमने ब्लॉक से लेकर तहसील व जिला स्तर पर इसकी शिकायत की थी हम लोगों ने कई बार पुल बनवाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र भेजा लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। विगत 8 दिन पूर्व मूसलाधार बारिश हुई जिससे नदी में उफान आया और यह पुल बह गया पुल पुल के ढह जाने से संपर्क टूट गया है ग्रामीण घरों में कैद हो गए शादी ब्याह में बारात दूसरे रूट से आई जो काफी लेट हुई बीमार लोग अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं कई समस्याएं खड़ी हो गई है खेती किसानी का समय आ गया है जुताई बुवाई का समय चल रहा है और रास्ता बंद हो गया है कुछ सूझ नहीं रहा है क्या करें अभी तक कोई भी अधिकारी जनप्रतिनिधि टूटे हुए पुल को देखने नहीं आया ना हम किसानों की पीड़ा को सुनने आया हम लोग बड़ी परेशानी में हैं हमारी सुनने वाला कोई नहीं है किसानों ने आज पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए आंदोलन की चेतावनी दी किसानों ने कहा पुल बनवाने के लिए हम लोग जिलाधिकारी झांसी के समक्ष प्रदर्शन करके पुल बनवाने की मांग करेंगे किसानों ने कहा सरकार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय सांसद हम लोगों की पीड़ा सुने और तत्काल टूटे हुए पुल का निर्माण कराएं जिससे हम लोगों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहां जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते यह फूल नहीं बन पाया आज पुल बह गया लोगों का आवागमन बंद हो गया ग्रामीण गांव में कैद होकर रह गए समस्या विकराल है इस पुल की कई बार हमने निर्माण कराने की शिकायत की निवेदन किया लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों शासन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी पुल बनवाने के लिए जिम्मेदारों को जगाने के लिए कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। पंचायत में प्रमुख रूप से प्यारेलाल बेधड़क पप्पू साहू प्रगी लाल महेश कुमार रामसेवक हरिश्चंद्र जयराम ओमप्रकाश भजोले रमेशचंद्र जयपाल बलराम विजय खुशीराम हरप्रसाद पुनु छन्दी लाल राहुल शिवराज धर्मपाल रमेश भूपेंद्र अभिषेक केशु लंपु बिहारी सिंह तोमर शेखर राज बडोनिया हरिश्चंद्र मिश्रा रामाधार निषाद सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.