मऊरानीपुर(झांसी) रिश्तेदारी से वापस बाइक से घर आते युवक को तीन युवकों जो बाइक सवार थे उसके सिर में पत्थर मारकर बेहोश कर दिया इसके बाद एकांत देख उसकी नई बाइक व जेब में रखे तीन हजार रुपया लूट कर ले गए रात को हुई घटना में हाइवे पर बेहोश पड़े बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया यहां होश आने पर उसे रात में घर जाने दिया।पीड़ित आज सुबह कोतवाली आया व पुलिस को पूरी घटना बताई।ग्राम धवाकर निवासी नरेंद्र पुत्र मोती लाल ने बताया कि वह गत रोज सुबह अपनी बाइक क्रमांक से तेहरका स्थित रिश्तेदारी से देर रात करीब 8 बजे अपनी नई बाइक क्रमांक यू पी 93 बी डब्लू 4333 से वापस ग्राम धवाकर आ रहा था जैसे ही बरिया बेर के पास हाइवे पर आया तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों ने उसे ओवर टेक कर सिर में पत्थर से प्रहार कर मारपीट कर दी जिससे वह गिरकर बेहोश हो गया।तीनो युवक उसकी बाइक व जेब में रखे तीन हजार रुपए लूट कर भाग गए।पीड़ित ने कार्यवाही की मांग की।
हाइवे पर बाइक सवार को बेहोश कर लूट*
0
जून 23, 2023
Tags