header

आर्थिक तंगी कर्ज में डूबे किसान ने अपने घर में फांसी लगाकर दी जान*


मऊरानीपुर झांसी/ घाट लहचूरा के गांव बरुआमाफ निवासी 4 बीघे का दलित किसान जैतराम पुत्र मगनलाल कोरी उम्र 70 वर्ष ने 20 जून शाम को अपने घर में बने बेड़े मै लगे टीन शेड  के सहारे फांसी लगाकर की आत्महत्या। बताते चलें 4 बीघे का दलित किसान जैत राम खेती किसानी मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था उसके चार बेटे थे मुकेश राजू आसाराम रवी शंकर सभी बेटे और खुद जैतराम मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे कई वर्ष पूर्व इन्होंने ग्रामीण बैंक भड़रा से लगभग डेढ़ लाख का केसीसी ऋण लिया था साथ में साहूकारों का भी 1 लाख का कर्ज था कर्ज अधिक होने के चलते कर्ज न चुका पाने के चलते कई दिनों से किसान परेशान था उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपनी जान दे दी जिसकी सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचे जहां परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव मदद की बात कही।परिजनों ने बताया 20 जून शाम को घर में कोई नहीं था हम सभी लोग बाहर थे जब शाम को हम लोग घर पहुंचे तो घर का गेट बंद था जैसे तैसे हम लोग अंदर पहुंचे वहां देखा तो फांसी पर लटके थे जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाई जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है परिजनों का रो-रो बुरा हाल है। कांग्रेस नेता शिवनारायण परिहार ने मृतक किसान के परिजनों को 72 घंटे में 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से की। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे रामचरण लखन पन्नालाल रामपाल रामकिशोर राम चरण महेश रामगोपाल हरप्रसाद राम कुमार भैया प्रसाद चरणदास सुंदर राजू गोविंद दीनदयाल प्यारेलाल बेधड़क किसान नेता शेखरराज बडोनिया मोजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.