header

कांग्रेसियों ने बड़े धूमधाम से मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन*


मऊरानीपुर/ ब्लॉक बंगरा के गांव बुढ़िया में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से किसानों और बच्चों के बीच में मनाया गया बताते चलें राहुल गांधी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज गांव बुड़िया में कांग्रेसी पहुंचकर अपने नेता राहुल गांधी जी का जन्मदिन बर्थडे केक काटकर मनाया और उपस्थित सभी लोगों के बीच में मिष्ठान एवं फल वितरित किया गया। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहां राहुल गांधी किसानों के मशीहा है जो निर्भीक होकर सत्ता से सवाल करने वाले और नौजवानों को अन्याय-अत्याचार के खिलाफ डटकर खड़ा होने का साहस  देने वाले देश के गरीब,कमजोर एवं वंचित तबकों की मजबूत आवाज जननायक राहुल गांधी  जी को हम सब की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक बधाई । कांग्रेस नेता जीतेंद्र वर्मा ने कहा राहुल जी गरीबों किसानों के मसीहा हैं हम उनकी लंबी आयु की प्रार्थना करते हैं इस दौरान हनीफ मलिक हिमांशु वर्मा प्यारेलाल बेधड़क हरप्रसाद किशोरी लाल मोती लाल अंशु अखिलेश छक्की लाल पहलवान रामदीन गोविंदास दीपचंद हरि आनंदी रामचंद्र बुड़िया धर्मेश राम चरण छक्की लाल वीरेंद्र उमेश राजपूत लीलाधर श्रीवास सहित गांव की बेटी रानी सहित सैकड़ों बच्चियों ने जन्मदिन मनाया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.