/झाँसी। झाँसी जिला के अंतर्गत मउरानीपुर में स्थित गल्ला मंडी में स्थित सब्जी मंडी में राईन समाज के लोगों ने गर्मजोशी से नवनिर्वाचित मउरानीपुर नगरपालिका अध्यक्ष के पुत्र आयुष श्रीवास का भव्यता से स्वागत किया।मउरानीपुर में बसस्टैंड सब्जी मंडी में गल्ला मंडी गेट पर राईन समाज व अन्य समाज के लोगो ने एकत्रित होकर नवनिर्वाचित शशि श्रीवास के पुत्र आयुष श्रीवास , पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी आर0 के0 अहिरवार ने की । विधायक प्रागीलाल अहिरवार ने कहा कि यह गौरवशाली जीत नगर की जनता की जीत हैं। नगर की जनता नगर के चहुमुखी विकास के लिए शशि श्रीवास को नगरपालिका अध्यक्ष चुना है। शशि श्रीवास मउरानीपुर नगर का चहुमुखी विकास करेगी।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार , गौसेवक ब्रजेश पाठक ,वरिष्ठ समाजसेवी विजय गुप्ता, वरिष्ठ भाजपाई नेता राजेंद्र राहुल, वरिष्ठ नेता आर0 के0 अहिरवार , कुशवाहा समाज के अध्यक्ष कल्लू कुशवाहा , पिंका महाराज , विवेक आर्य , पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोज अहिरवार , इदरीस , तज्जू , अरविंद आर्य,बृजबिहारी राज,,कल्लू बादल, कुलदीप रावत , हसन अली, रहमत नेता, दयाराम सुमन , प्रमोद सेठ , राइन समाज से स्वागत कर्ता में मुन्ना बाबा , सलीम, स्माईल नेता , पप्पू राईन, गफ्फार, शहीद, राशिद, शमशाद, मुबारक, जाकिर, इसराइल, फईम, जीशान,महताब,शोइल, शाजिद, फरान, उमर, सूरज कश्यप, कमाल नेता, फारूक राइन, इम्तियाज हाजी, सलीम राइन, शानू राइन, आशिक राइन अजीज राइन, मल्लू राइन, अलताक ,किशोरी माते, कमलेश धवाकर, रमेश मास्टर, नारायण दास, आदि ने स्वागत किया।