header

दफनाने को लेकर कब्रिस्तान में चले लाठी डंडे*

मऊरानीपुर(झांसी)नवजात मृतक बच्ची का अंतिम संस्कार (दफनाते)करते समय वहां के समीप रहने वाले एक ही परिवार ने वहा दफनाने का विरोध कर हिंसा का जमकर नग्न नाच किया।किसी तरह दफना संस्कार कर पीड़ित पिता साथ गए लोगो को लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। मुहल्ला गांधीगंज निवासी शाहिद पुत्र सलीम खान ने प्रार्थना पत्र देकर बताया उसकी आठ माह की नवजात पुत्री मन्नत का इंतकाल आज सुबह हो गया।जिसका अंतिम संस्कार करने वह अपने पड़ोसियों शेख मुहम्मद, शाहिल,शोएब,फिरोज दिलशाद सहित दो दर्जन लोगो के साथ मृत बच्ची लेकर नई बस्ती अलाव के मैदान के पास स्थित कब्रिस्तान दोपहर दो बजे गया तो समीप में रहने वाले चार लोगों ने जमीन अपनी बताकर अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए गाली गलौच करने लगे।जब विरोध कर बताया कि उनकी कई पीढ़ियों से अंतिम संस्कार यही होते आए है इसलिए वह बच्ची का अंतिम संस्कार वही करेंगे।इस पर आरोपी ईंट गुम्मे पत्थर लात घूंसो लाठी डंडों से सभी को मारने लगे।कब्रिस्तान से अचानक चीख पुकार की आवाज सुनकर काफी भीड़ एकत्रित हो गई यह देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।किसी तरह मृत बच्ची का अंतिम संस्कार करने के बाद सभी घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचे जहां आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.