header

ले शपथ,ले शपथ अब अग्निपथ*

             मऊरानीपुर(झांसी) नगर पालिका परिषद में 20 साल बाद अध्यक्ष सीट पर नए चेहरे के रूप में शशि देवी श्रीवास बैठेंगी।लेकिन वह रबर की मुहर मात्र होंगी सारे निर्णय उनके पुत्र आयुष लेंगे ऐसा सूत्र बताते है।इधर शपथ का अग्निपथ रविवार से शुरू होगा।सूत्र बताते है कि शपथ समारोह में मीडिया के लिए कोई जगह होगी या नही अभी तय नही हुआ।चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाने के बाद भी मीडिया को एक किनारे लगा दिया गया।उनकी जगह उन शागिर्दो ने ले ली जो पूरे चुनाव में दिखाऊं चेहरे रहे।सिर्फ पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार ने अहम भूमिका निभाई।बाकी चेहरे बाद में आए। निर्वृतमान अध्यक्ष हरिश्चंद आर्य की जीत को हार में बदलने में कप प्लेट की जगह केतली चिन्ह ने ले ली।यदि केतली चिन्ह न होता तो परिणाम कुछ और होते। खैर जो हो गया उसे छोड़ते हुए आगे का भविष्य देखे तो यदि सकारात्मक राजनीति चली तो ठीक यदि प्रतिशोध की राजनीति हुई तो पांच साल पलक झपकते निकल जायेंगे राजनेतिक पंडित व सूत्र बताते हे कि बोर्ड बैठक में वरुण आर्य खास भूमिका में होंगे। चूंकि शशी देवी पहली बोर्ड बैठक से अपनी राजनेतिक पारी शुरू करेंगी। दांव पेंच की राजनीति से अभी वह वाकिफ नही है यह कड़वा सच है।यदि आयुष बोर्ड बैठक में होते तो अलग बात होती।बहरहाल जो होगा वह भविष्य की बात है।लेकिन मीडिया की उपेछा बहुत भारी पड़ेगी इसमें कोई शक नही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.