मऊरानीपुर(झांसी) नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष श्री मति शशी देवी श्रीवास ने आज मेला ग्राउंड के मंच से पद व गोपनीयता की शपथ सभी पार्षदों के साथ ली।मंच पर अफरा तफरी के बीच हुए समारोह के बाद सभी का आभार अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष श्री वास ने व्यक्त किया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। जानकारों के अनुसार पहली बैठक के साथ बोर्ड का कार्यकाल शुरू होगा।
अध्यक्ष शशी देवी व पार्षदों ने ली शपथ*
0
मई 26, 2023
Tags