header

सिजार बांध पर उजड़े सेक्टर रोड को बनवाने की मांग*

मऊरानीपुर झांसी। ग्राम पंचायत हरपुरा का पंचमपुरा में आज किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे मूलभूत समस्याओं को लेकर किसानों ने पंचायत में अपनी अपनी बात रखी किसानों ने बड़े दुखी मन से बताया साहब ग्राम पंचमपुरा से लेकर सिजार बांध तक बहुत पुराना सेक्टर है जिसकी लंबाई डेढ़ किलोमीटर है कई वर्षों से उखड़ा जर्जर पड़ा है आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है रोड सही ना होने से हमें दूसरे रोड का सहारा लेना पड़ता है जिससे हमको 15 किलोमीटर एक्स्ट्रा चलकर मऊरानीपुर पहुंचना पड़ता है हमने कई बार रोड निर्माण सेक्टर निर्माण की बात जिम्मेदार अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी कई वर्ष बीत गए हम लोगों को सिर्फ कोरा आश्वासन मिला बारिश के समय इस रोड से निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है गांव पंचमपुरा के किसानों ने बताया साहब इस भीषण गर्मी में पेयजल का संकट गहरा गया है गांव में पेयजल की समस्या दूर कराई जाए सैकड़ों किसानों ने पंचायत में दुखी मन से बताया साहब हमें हमारी उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है हमने महंगा मटर का बीज खरीदा था खाद पानी मेहनत सब लगाई अब बाजार में मटर ओने पौने दामों में बिक रही है जिससे हमारी लागत डूब गई है मेहनत डूब गई है इस कमरतोड़ महंगाई में सब कुछ महंगा है सिर्फ हमारी उपज का दाम घट गया पंचायत में किसानों ने वृद्धा पेंशन सम्मान निधि बीमा क्लेम प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ शौचालय जैसी योजनाओं का लाभ न मिलने से बेहद परेशान हैं चिंतित हैं आज पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए किसानों ने कहा है अगर हमारे गांव का उखड़ा रोड जल्द नहीं बनता, हमको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता तो मजबूरन हम लोग विकासखंड मऊरानीपुर का घेराव एवं धरना प्रदर्शन करेंगे । यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने आज पंचायत में किसानों की हर पीड़ा हर समस्या को सुनते हुए कहा आपकी समस्या हमारी समस्या है जब तक आप लोगों को न्याय नहीं मिलता तब तक कांग्रेस पार्टी निरंतर संघर्ष करेगी परिहार ने कहा 2022 में भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का दावा किया था जो हवा हवाई साबित हुआ है आज किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है किसान मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं जिसमें बिजली पानी रोड प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ शौचालय सम्मान निधि जैसी योजनाओं से गरीब किसान वंचित है किसानों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। पंचायत में प्रमुख रूप से प्यारेलाल बेधड़क संतोष पटेल  किशोरी लाल  मूलचंद दयाराम मोहनलाल परशुराम प्रेमचंद्र कुरे लाल महिपाल दीनानाथ प्रेम नारायण मुन्नालाल रघुनाथ पन्नालाल रामाधार निषाद रामदास मुन्नीलाल रघुवीर गुलाबचंद कृपाराम राजेश साहिल पहलवान सिंह लक्ष्मी प्रसाद रघुवीर वृंदावन चेतराम गणपत लाल दीने मोहनलाल राजू कुरे रामाधीन विश्वकर्मा प्रकाश हरीश चंद्र मिश्रा शेखर राज बडोनिया बिहारी तोमर किशोरी लाल यादव शिवनारायण सिंह परिहार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.