मऊरानीपुर।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज मऊरानीपुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी सही मायने में किसान नेता थे प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने किसानों के हितों में अच्छे कार्य किए परिहार ने कहा उन्होंने कहा था देश की खुशहाली का रास्ता खेतो और खलिहानों से होकर गुजरता है देश का किसान जब खुश रहेगा तभी हमारा देश भी खुशहाल रहेगा।
सड़क से सदन तक किसानों की आवाज़ बुलंद करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि गांवों और किसानों के प्रति किये गए कार्यों के लिये चौधरी साहब देश की स्मृतियों में अमर रहेंगे। मौके पर
प्यारे लाल बेधड़क मनोज सोनी सुरेश चंद्र राय उर्फ एसपी धर्मदास साहू नारायणदास साहू गंगा नीखरा मननु सोनी मंजुल व्यास मोहन लाल प्रजापति गजेंद्र यादव मंसाराम शब्बीर खान वीरू खान मुकेश आर्य हरीश चंद्र मिश्रा जगदीश आर्य शेखर राज बड़ोनिया बिहारी तोमर रामचन्द बुढिया रामाधार निषाद रामपाल पाल सहित कई लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।