मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम विजरवारा राजाराम पुत्र गोपाल अहिरवार ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गत रोज देर शाम गांव में लगी हाट बाजार से सब्जी खरीद रहा था।तभी गांव निवासी युवक आया व जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर लाठी से प्रहार कर दिए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।इसके बाद आरोपी ने उसे बंधक बना लिया।आज किसी तरह खुद को किसी तरह छिपते छिपाते कोतवाली आया यहा बताया कि आरोपी के चलते गांव में रहना दूभर हो गया।बताया कि यदि कार्यवाही नही होती हे तो उसके साथ कोई घटना घटित होती है तो मृत्यु पूर्व अंतिम ब्यान माना जाए