header

ग्रामीण छेत्र में पानी की समस्या को लेकर कांग्रेसियो ने भरी हुंकार*

  मऊरानीपुर(झांसी)यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में विकासखंड मऊरानीपुर प्रांगण में धरना प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जिला अधिकारी झांसी मुख्य विकास अधिकारी झांसी को संबोधित ज्ञापन वीडियो मऊरानीपुर के द्वारा भेजा गया।
सैकड़ों किसानों ने समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन के माध्यम से मांग की भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रामीण अंचलों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए खराब पड़े हैंडपंप सुधरवाये जाएं खराब पड़े हैंडपंपों को रिबोर कराया जाए साथ में जानवरों के पीने हेतु पानी की व्यवस्था कराई जाए। स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास में अवशेष धनराशि तथा इन्हीं आवासों की मनरेगा मजदूरी अंश की धनराशि पहुंचाई जाए। जिला प्रशासन द्वारा अन्ना जानवरों की रोकथाम हेतु शासन द्वारा विकासखंड स्तर पर केटल व्हीकल वाहन भेजा गया 2 माह पूर्व जो विकासखंड की शोभा बढ़ा रहे हैं वहीं अन्ना जानवर आज भी जनपद की सभी रोडो एवं हाईवे पर विचरण कर रहे हैं प्रतिदिन रोड पर अन्ना जानवरों के घूमने से एक्सीडेंट हो रहे हैं यात्री जान गवा रहे हैं शासन द्वारा अन्ना जानवरों की रोकथाम की सारी योजनाएं फेल हो गई है। शासन तत्काल अन्ना जानवरों को पकड़कर गौशालाओं में भेजे। शासन ने 2 माह पूर्व विकासखंड स्तर पर केटल व्हीकल भेजे थे जो स्टाफ की कमी के चलते विकासखंड पर खड़े हैं अन्ना जानवर रोड पर विचरण कर रहे हैं अन्ना जानवरों की रोकथाम कराई जाए।
प्रदर्शन के दौरान यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा भीषण गर्मी को देखते हुए शासन को तत्काल ग्रामीण अंचलों में खराब पड़े हैंडपंपों को सुधरवाये जाएं प्रधानमंत्री आवास में रुकी हुई किस्तों को तत्काल भिजवाया जाए अन्ना जानवरों को गौशालाओं में भेजा जाए प्रधानमंत्री आवास का लाभ पात्र किसानों को दिया जाए ।अन्यथा की स्थिति में किसान कांग्रेस अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी।
धरना प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निषाद शेखर राज बड़ोनिया हरीश चंद्र मिश्रा रामचंद्र बुड़िया बिहारी सिंह तोमर  अमर निषाद रविंद्र कुमार धर्मवीर सिंह अच्छेलाल शंकर कुशवाहा रविंद्र कुशवाहा भगवानदास बुनकर खेममचंद कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.