header

दिन दहाड़े कचहरी से लाखो की लूट*

मऊरानीपुर(झांसी) सीओ ऑफिस से चंद कदम दूर बदमाश दिनदहाड़े भरी कचहरी में लाखों की लूट कर बाइक से पलक झपकते भाग गए।मऊ देहात निवासी ब्रजेश भारती पुत्र गोलन दास ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि आज उसने अपने तीन प्लॉट ग्राम मथुपुरा व मऊ देहात निवासी को बेचे थे जिसकी रजिस्ट्री लिखा पड़ी के बाद आठ लाख पचपन हजार रुपए नगद व एक लाख तीस हजार रुपए की चेक बैग में रख अपने लड़के अनुराग को देते हुए घर जाकर रखने को देते हुए जाने दिया। ब्रजेश के अनुसार जैसे ही उसका पुत्र घर बाइक से जाने लगा तभी दो युवक जो क्रीम कलर के कपड़े पहने थे बाइक से आए व अनुराग से कहा कि तुम्हारा चश्मा गिर गया जैसे ही अनुराग उसे उठाने लगा तभी बाइक सवार युवक उससे बैग छीन कर भाग गए इससे कचहरी में अफरा तफरी मच गई।काफी तलाश के बाद युवक नही मिले।दिन दहाड़े लूट की सूचना मिलते ही सी ओ स्नेहा तिवारी कोतवाली आ पहुंची व बदमाशो की धर पकड़ के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.