मऊरानीपुर(झांसी) ससुराल में आए युवंक का शव हाइवे किनारे संदिग्ध अवस्था में पडा मिला चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी सूचना पर आए मृतक के पिता ने मृतक के सगे साले व उनके मां बाप के खिलाफ साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया।ग्राम टाकोरी थाना बड़ागांव जिला झांसी निवासी मूलचंद्र पुत्र हरजू अहिरवार ने बताया कि उसका पुत्र अंजुल (22) अपनी मऊरानीपुर के ग्राम धवाकर स्थित ससुराल आया था।गत रोज बुधवार को उसके सालो सास ससुर ने उसे ससुराल में रोक लिया।इस बीच दोनो सालो ने कहा कि पलेरा बारात में चलना है।जब उसने इंकार किया तो पीछे पड़ गए।अंजुल ने पिता को फोन लगाकर सारी जानकारी दी तो उसने भी बारात में जाने की जगह बहु को साथ लेकर वापस आने को कहा।इस पर मंजुल ने पत्नी से साथ चलने को कहा तो दोनो में विवाद हुआ। पीढ़ित के अनुसार बहु के मां बाप विदा करने की जगह दूसरी जगह बैठा देने की बात करने लगे इस पर विवाद हुआ।अंजुल के सास ससुर की योजना पर अमल करते हुए अंजुल के साले उसे उसी रात बाइक पर बैठा कर पलेरा जाने की बात कहकर निकले लेकिन वहा न जाकर ग्राम बसरिया स्थित हाइवे पर ले आए व यहां बाइक खड़ी कर अपने सगे जीजा अंजुल की हत्या कर शव रोड किनारे डाल दिया जिससे मौत का कारण दुर्घटना बन जाए। पीढ़ित पिता ने बताया कि उसके पुत्र के साले रात साढ़े बारह बजे तक उसके संपर्क में रहे।इसके बाद पुलिस से सूचना मिली कि तुरंत आओ तुम्हारे पुत्र की मौत हो गई।इस पर वह तुरंत मऊ रानीपुर आया तो यहां के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर उसके बेटे का शव रखा मिला जिसका चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। *इस मामले में काफी झोल नजर आए,जिसमे अंजुल का सालो के साथ पलेरा जाने की जगह बसरिया विपरित दिशा में पहुंच जाना। मौके पर बाइक सड़क किनारे बिना खरोंच लगे खड़ी मिलना,दूसरी तरफ अंजुल का शव पड़ा होना,ससुराल में पत्नी को लेकर विवाद होना जबकि शादी सिर्फ दो साल पहले हुई,सालो के अनुसार वह मौके पर नही थे तो धवाकर से साथ निकलने के बाद कहा गए।इसके अलावा पूरा मामला गुत्थी और पेंच भरा होना जिसे अब पुलिस ही सुलझा पायेगी लेकिन मृतक के पिता ने मृतक के सास ससुर,दोनो सालो के खिलाफ साजिशन हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है।
*दामाद की ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मौत* *मृतक के पिता ने सालो सास ससुर के खिलाफ की कार्यवाही की मांग*
0
मई 11, 2023
Tags