मऊरानीपुर, भीषण गर्मी नौतपा में मऊरानीपुर के गांव वीरा की 1000 आबादी वाली दलित बस्ती मात्र 3 हैंडपंप के सहारे गावँ से आधा किलोमीटर दूर से पानी लाकर पेयजल की व्यवस्था करके जीवन यापन कर रही है।
आज यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में वीरा की दलित बस्ती में विशाल किसान पंचायत का आयोजन करके किसानों की पीड़ा सुनी गई पंचायत में किसानों ने महिला किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखते हुए बताया साहब हमारी बस्ती में लगभग एक हजार लोग रहते हैं यहां पर सरकारी योजनाएं कोसों दूर नहीं है हमारी बस्ती में सबसे बड़ा भीषण संकट पेयजल का है हमें बस्ती से आधा किलोमीटर दूर गांव के बाहर जाकर हैंडपंप से पानी लाना पड़ता है बस्ती के बाहर सिर्फ 3 हैंडपंप चालू है उसी से हमको सारा दिन पानी भरने में लग जाता है महिलाएं बच्चे सभी पानी भरने में लगे रहते हैं दूसरा कोई भी कार्य नहीं कर पाते हैं हमारे गांव में हर घर नल योजना के पाइप डाले गए रोड खोद दिया गया लेकिन अभी तक पानी नहीं आया गांव में गांव में जल स्तर नीचे होने से हैंडपंप सफल नहीं है जिसकी शिकायत हमने कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन किसी ने भी हम गरीबों की सुध नहीं ली महिला किसानों ने व्यथा सुनाते हुए कहा साहब बूढ़े हो गए अभी तक हमारी वृद्धा पेंशन नहीं बंधी ग्रामीण किसानों ने आरोप लगाया हमारे यहां बहुत पुराने समय में बिजली के तार डाले गए थे जो आए दिन बिजली का तार टूट जाता है गिर जाता है फिर हम लोग अंधेरे में डूब जाते हैं हफ्तों लाइट गांव में नहीं आती इस भीषण गर्मी में ना पानी मिलता है ना बिजली मिलती है आखिर हमारा दोष क्या है हमारी सरकार सुनती क्यों नहीं है बारी बारी से ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता शिवनारायण सिंह परिहार को अपना-अपना दुखड़ा सुनाया यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहां भाजपा सरकार गरीबों किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है आज वीरा की दलित बस्ती मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है बिजली पानी वृद्धा पेंशन जैसी समस्या के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है मुख्यमंत्री जी की हर घर नल योजना धड़ाम हो गई गांव में बीच रोड में गड्ढा खोद दिए गए रोडो की मरम्मत करने में शासन प्रशासन नाकाम हो गया है इस भीषण गर्मी में जिला प्रशासन तहसील प्रशासन पेयजल की आपूर्ति कराने में पूरी तरह नाकाम हो गया है परिहार ने कहा ग्राम वीरा की दलित बस्ती मैं पेयजल का संकट जल्द दूर नहीं किया जाता तो विकासखंड मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी। गांव के बीडीसी गोकुल ने बताया साहब एक एक बूंद पानी के लिए प्रतिदिन लड़ाइयां होती हैं आधा किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है समस्या गंभीर है बिजली पानी जैसी मूलभूत समस्या इस बस्ती को रुला रही है कोई तो सुन ले पुकार हम गरीबों की।
मौके पर राम सेवक वीरा प्यारेलाल बेधड़क बालादीन शिवनारायण राजेश कुमार बीरू काशीराम आलम लालाराम अर्जुन अखिलेश अच्छेलाल काशीराम बृजेंद्र गोकुल स्वामी प्रसाद कालीचरण श्रीमती शांति देवी फूला देवी भवानी बाई माया देवी पार्वती देवी मुन्नी बाई पुखन देवी राजकुमारी काशीराम लक्ष्मीनारायण रामाधार निषाद जगदीश आर्य जगदीश वीरा राहुल अहिरवार रामचंद्र बुड़िया हरीश चंद्र मिश्रा बिहारी सिंह तोमर शेखर राज बडोनिया सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।