मऊरानीपुर(झांसी) तीन वर्ष से पीढ़ित महिला न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन आरोपियों की चांदी की जूती तले दबी खाकी वर्दी केस दर्ज करने की जगह केस को फर्जी साबित करने में जुटी है।मामला ग्राम बोंडा का है यहां की निवासी सीमा पत्नी राजेश कुमार ने मुख्यमंत्री के नाम दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह अब से तीन साल पूर्व 16 फरवरी 20 की सुबह शौच के लिए जा रही थी।तभी गांव निवासी ने उसके साथ दुष्कर्म के उद्देश्य से पकड़ते हुए अश्लील हरकतें करने लगा।शोर मचाने पर आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।उक्त मामले की शिकायत उसी दिन कोतवाली में दी।आरोप लगाया कि पुलिस और आरोपियों में सांठ गांठ के चलते कार्यवाही न होने पर वह 29 फरवरी को एस एस पी से मिलने पति के साथ जा रही थी जैसे ही बस स्टेंड के पास पहुंची तभी आरोपी एक कार सवार गांव निवासी साथी के साथ आया व जबरन कार में ले जाने का प्रयास करते हुए जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि तुझे गांव में नहीं रहने देंगे। शिकायत वापस न लेने पर आरोपी जो दबंग व आपराधिक किस्म के है।उन्होंने जीना मुहाल कर दिया।आए दिन धमकी देने व मारपीट करने लगे। पीढ़ित महिला ने केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
तीन साल में दर्ज नही हो पाया छेड़छाड़ का केस,महिला ने फिर लगाई गुहार*
0
अप्रैल 04, 2023
Tags