header

खेत में करंट लगने से किसान की मौत*

मऊरानीपुर(झांसी)कर्ज में डूबे किसान की खेत मे बोई सब्जी की फसल की सिंचाई करते समय खेत पर ही विद्युत करंट लगने से मौत हो गई।रानीपुर के मोहल्ला लालगंज नई बस्ती निवासी नाथूराम पुत्र धांधू कुशवाहा उम्र 45 वर्ष कि आज खेत में बोई हुई अरबी की फसल की सिंचाई करते समय विद्युत करंट लगने से मौत।
बताते चलें किसान नाथूराम लगभग 3 बीघे का काश्तकार था 10 बीघा खेत बटाई पर लेकर खेती किसानी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। दिन में लगभग 12:00 बजे खेत पर सब्जी की फसल की सिंचाई करते समय विद्युत करंट लगने से अचेत अवस्था में खेत पर ही गिर पड़ा परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मृतक किसान के माता-पिता का पहले ही निधन हो गया था अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था उसके ऊपर पत्नी सहित तीन बच्चों की जिम्मेदारी थी 2 माह पूर्व उसने अपनी बड़ी बेटी की शादी की थी जिसमें उसके ऊपर लगभग ढाई लाख रुपए का कर्ज हो गया था अभी उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं पत्नी है अब परिवार में बुजुर्ग कोई नहीं बचा गरीबी मुफलिसी में जीवन जी रहे किसान की आज हृदय विदारक घटना में जान चली गई जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचे परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद की बात कही। साथ में इस संकट की घड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से 72 घंटे में मृतक किसान के परिजनों को ₹500000 की आर्थिक मदद की मांग की।मौके पर लेखपाल पहुचे। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे किसान सेवक शेकर राज बडोनिया प्यारेलाल बेधड़क रामेश्वर कुशवाहा आसाराम लेखराज हल्के मनीराम सत्यम खरया राकेश महेश चौउदा गिरजा शंकर  लाल बहादुर बृजेंद्र सहित सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.